महाकाल के आंगन में मनी देव दिवाली, गर्भगृह में जलाई फुलझड़ी, प्रभारी मंत्री पहुंचे दर्शन करने

दैनिक अवंतिका उज्जैन।
महाकाल मंदिर में देव प्रोबोधनी एकादशी पर छोटी दीवाली मनाई गई। संध्या आरती में गर्भगृह के अंदर फुलझड़ी छोड़ी गई।
पंडे-पुजारी ने आरती, पूजा संपन्न की। देर शाम प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल भी भगवान महाकाल के दर्शन करने पहुंचे। मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरके तिवारी ने उनका नंदी हाल में सम्मान किया। प्रभारी मंत्री ने गर्भ गृह के बाहर से खड़े होकर भगवान महाकाल के दर्शन किए। देव दिवाली के अवसर पर महाकाल के आंगन में दीप प्रज्वलित किए गए।

Author: Dainik Awantika