निगम अध्यक्ष ने किया कार्तिक मेला आयोजन हेतु पार्षदगणों की समितियों का गठन
उज्जैन। निगम अध्यक्ष कलावती यादव द्वारा कार्तिक मेला आयोजन से सम्बंधित आवश्यक व्यवस्थाओं एवं कार्यक्रमों को सुनिश्चित किये तथा कार्तिक मेला का सफल क्रियान्वयन हेतु समिति का गठन किया जाकर पार्षदगणों को संयोजक, सहसंयोजक नोडल नियुक्त किया गया है।
निगम अध्यक्ष द्वारा गठित समितियों के संयोजक, सहसंयोजक, निगम आयुक्त द्वारा गठित प्रशासनिक समिति के नोडल अधिकारी एवं सचिवगण से सम्पर्क कर बैठक आहुत करते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं एवं कार्यक्रम सुनिश्चित करंेंगे।
बैठक में घोषित समिति इस प्रकार है
क्र. समिति संरक्षक संयोजक सहसंयोजक
1 केंद्रीय समिति श्री मुकेश टटवाल श्रीमती कलावती यादव सभी एमआईसी सदस्य, सभी समितियों के संयोजक नेता प्रतिपक्ष श्री रवि राय मा. सांसद मा. विधायकगण
क्र. समिति संयोजक निगम आयुक्त द्वारा आदेशित
नोडल अधिकारी/सचिव
1 अस्थाई निर्माण एवं सजावट समिति श्री रामेश्वर दुबे
श्री मनोज मौर्य, उपायुक्त
2 अस्थाई प्रकाश व्यवस्था एवं सजावट समिति श्रीमती लीला वर्मा
श्री योगेन्द्र पटेल, उपायुक्त
3 भूमि आवंटन समिति श्रीमती अंजली बालकृष्ण पटेल श्री संजेश गुप्ता, उपायुक्त
4 सिद्धवट मेला आयोजन समिति श्रीमती निकिता मालवीय श्री पीसी यादव, कार्यपालन यंत्री
5 पशुमेला आयोजन समिति श्री कैलाश प्रजापत श्री संजेश गुप्ता, उपायुक्त
6 स्वास्थ्य एवं चिकित्सा समिति श्रीमती अंशु गोपाल अग्रवाल श्री संजेश गुप्ता, उपायुक्त
7 स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजन समिति श्री संग्रामसिह भाटिया
श्री योगेन्द्र पटेल, उपायुक्त
8 सांस्कृतिक समिति गब्बर भाटी
श्रीमति कृतिका भीमावत, उपायुक्त
9 अखिल भारतीय कवि सम्मेलन समिति अ.भा. लोकभाषा कवि सम्मेलन श्री सुरेन्द्र मेहर श्री योगेन्द्र पटेल, उपायुक्त
10 स्थानीय कवि सम्मेलन समिति पंकज चौधरी
श्री योगेन्द्र पटेल, उपायुक्त
11 महिला कार्यक्रम समिति श्रीमती नीलम राजा कालरा
श्रीमती आरती खेडेकर, उपायुक्त
12 साहित्य कार्यक्रम समिति श्रीमती बबीता गौड़
श्री तेजकरण गुनावदिया, सहायक आयुक्त
13 यातायात एवं पार्किग व्यवस्था समिति श्री हेमन्त गेहलोत
श्री संजेश गुप्ता, उपायुक्त
14 जल व्यवस्था समिति गजेन्द्र हिरवे
श्री मनोज मौर्य, उपायुक्त
15 कुश्ती प्रतियोगिता आयोजनल समिति (स्व. श्री धन्नालाल चौधरी की स्मृति में) एवं दंगल प्रतियोगिता समिति (स्व. श्री राम भैया यादव की स्मृति में) श्रीमती भारती चौधरी
श्री मनोज मौर्य, उपायुक्त
16 पुरूस्कार वितरण समिति विजयसिंह कुशवाह
श्रीमती आरती खेडेकर, उपायुक्त
17 अ.भा. बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता छोटेलाल मण्डलोई
श्री योगेन्द्र पटेल, उपायुक्त
18 अ.भा. मुशायरा समिति श्रीमती शमशाद मेहताब लाला श्री मनोज मौर्य, उपायुक्त
19 स्थानीय मुशायरा समिति श्रीमती नाजिया कुरैशी श्री मनोज मौर्य, उपायुक्त
20 अ.भा.कबड्डी प्रतियोगिता समिति (स्व. श्री भगतसिह तोमर की स्मृति मेे) दिलीप परमार श्सजेश गुप्ता, उपायुक्त
21 प्रदर्शनी एवं स्टॉल समिति श्रीमती सुरभि सुनील चावण्ड श्रीमति कृतिका भीमावत, उपायुक्त