बदमाशों ने चुराई पानी की मोटर और केबल

उज्जैन। सोयाबीन कटाई के बाद किसानों ने एक बार फिर खेतों का रूख कर लिया। खेतों में पानी देने का काम किया जा रहा है। मोटर, केबल और उपकरण खेतों में दिखाई दे रहे है। इस बीच बदमाशों ने भी खेतों का रूख करना शुरू कर दिया है। माकडोन के ग्राम कपेली में किसान महेन्द्र पिता जगदीशसिंह के खेत से रात में 11 बजे से 3 बजे के बीच बदमाशों ने लक्ष्मी कंपनी की 3 एचपी की पानी मोटर, केबल, सेल पाइप चोरी कर लिये। खेत में लगे उपकरण चोरी होने का पता किसान का लगा तो मामले की शिकायत थाने पहुंचकर की गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

Author: Dainik Awantika