नागदा से लापता हुई 2 नाबालिग उज्जैन में मिली
उज्जैन। नागदा में रहने वाली 2 नाबालिग सहेलियां 9 नवम्बर को घर से बिना बताये लापता हो गई थी। परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई। अपहरण का मामला दर्ज कर पुलिस ने दोनों की गंभीरता के साथ तलाश शुरू की और 60 से अधिक स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। जिसमें दोनों नाबालिग सहेलियां रेलवे स्टेशन से उज्जैन की ओर जाने वाली ट्रेन में सवार होती दिखाई दी। इस आधार पर पुलिस टीम उज्जैन पहुंची और उज्जैन स्टेशन पर लगे कैमरों के फुटेज देखे। दोनों सहेलियां 2 युवको के साथ दिखाई दी। जिनकी तलाश करते हुए 48 घंटे बाद उन्हे नागझिरी क्षेत्र से दस्तयाब कर लिया गया। थाना प्रभारी अमृतलाल गवरी ने बताया कि नाबालिगों के साथ मिले दोनों युवक कृष्णा पिता रामचंद्र 19 वर्ष और सुमित 21 वर्ष निवासी नगरकोट फाजलपुरा के रहने वाले है। जिन्हे गिरफ्तार किया गया है। नाबालिग सहेलियों से पूछताछ करने पर सामने आया कि दोनों कक्षा 10 की प्रायवेट पढ़ाई कर रही है और साथ ट्युशन जाती है। एक नाबालिग ने अपनी बहन के मोबाइल से इंस्टाग्राम आईडी बनाई थी। जिसके माध्यम से उसकी पहचान सुमित से हुई थी। इस दौरान कृष्णा भी उसकी सहेली के संपर्क में आ गया था। थाना प्रभारी के अनुसार दोनों युवको को कोर्ट में पेश किया गया है।