स्वच्छ  सर्वेक्षण की तैयारियों में जुटा इंदौर नगर निगम प्रशासन, सुबह सबेरे सड़कों पर उतर रहे अफसर

0
इंदौर। स्वच्छता के मामले में इंदौर को एक बार फिर नंबर वन पर लाने के लिए न केवल शहर के नागरिकों ने कमर कस रखी है वहीं नगर निगम प्रशासन भी स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियों में जुट गया है। इसके लिए नगर निगम अफसर हर दिन ही सुबह सबेरे सफाई व्यवस्था को देखने और इसमें सुधार के लिए सड़कों पर उतर रहे है। बता दें कि बीते वर्षों में इंदौर शहर स्वच्छता के मामले में नंबर वन की पायदान पर रहा है और इस बार फिर सर्वेक्षण में इंदौर को नंबर वन बनाए रखने के लिए नगर निगम प्रशासन मैदान में उतर आया है।  बताया जा रहा है कि दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में स्वच्छ सर्वेक्षण टीम के इंदौर आने की संभावना है।

स्वच्छता प्रतिस्पर्धा

नवाचार के लिए पहचाने जाने वाला इंदौर नगर निगम अब एक नया नवाचार करने जा रहा है। शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए नगर निगम अब सफाई मित्रों के बीच स्वच्छता प्रतिस्पर्धा कराएगा। इसके तहत आवंटित क्षेत्र को सबसे साफ-सुथरा रखने वाले सफाई मित्र को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतिमाह, प्रति वार्ड से एक सफाई मित्र का चयन होगा। इन चयनित सफाई मित्रों को पुरस्कार के रूप में गिफ्ट व्हाउचर, गिफ्ट हैंपर इत्यादि दिए जाएंगे। यह प्रतिस्पर्धा इसी माह से शुरू हो जाएगी। एक से 10 दिसंबर के बीच पुरस्कार वितरण भी कर दिया जाएगा। पुरस्कार प्राप्त करने के लिए सफाई मित्रों को अपने-अपने क्षेत्र को सबसे ज्यादा साफ-सुथरा रखना होगा। नगर निगम की टीम इसकी निगरानी करेगी। इस प्रतिस्पर्धा को सबसे नीट अपनी बीट स्लोगन दिया गया है। इसमें हर सफाईकर्मी की बीट का अवलोकन कर यह देखा जाएगा कि उनके द्वारा सफाई कितने बेहतर तरीके से समय सीमा में की गई है। सफाईकर्मी द्वारा किए गए नवाचारों को भी देखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *