पुष्कर मेले में 23 करोड़ लगी भैंसा की कीमत

0

250 ग्राम बादाम, 4 किलो अनार, 30 केले, 5 किलो दूध, 20 अंडे के अलावा, तेल केक, घी, सोयाबीन, मक्का भी अनमोल के आहार में शामिल

एजेंसी चंडीगढ़

देश के कृषि मेलों में स्टार रहे विशालकाय भैंसे पुष्कर मेले में भी छा गए। हरियाणा से लाया गया 1500 किलो वजन का अनमोल नाम का भैंसा पुष्कर मेले में लोगों का ध्यान खींच रहा है। मेले में अनमोल की कीमत 23 करोड़ रुपये लगाई गई है। इससे पहले मेरठ में हुए अखिल भारतीय किसान सम्मेलन में भी अनमोल चर्चा का विषय रहा था।

दिखने में आकर्षक होने के अलावा, अनमोल के वीर्य के लिए भी मेले में आने वाले डेयरी किसानों की भीड़ लगी रहती है। अनमोल की उम्र आठ साल है। हरियाणा का सिरसा अनमोल का गृहनगर है। अनमोल के खाने पर रोजाना 1500 रुपये से ज्यादा खर्च होते हैं। ड्राई फ्रूट्स और कैलोरी युक्त भोजन अनमोल का खास आहार है। 250 ग्राम बादाम, 4 किलो अनार, 30 केले, 5 किलो दूध, 20 अंडे के अलावा, तेल केक, घी, सोयाबीन, मक्का भी अनमोल के आहार में शामिल हैं।

हर महीने 5 लाख रुपये की कमाई
बादाम के तेल और सरसों के तेल से मालिश करके दिन में दो बार अनमोल को नहलाया जाता है। हफ्ते में दो बार अनमोल का वीर्य इकट्ठा किया जाता है। गिल बताते हैं कि सिर्फ अनमोल के वीर्य बेचकर ही उन्हें हर महीने 5 लाख रुपये की कमाई होती है। दो रोल्स रॉयस कारों और दस मर्सिडीज कारों की कीमत देने का वादा किया गया, फिर भी गिल ने अपने भाई जैसे अनमोल को बेचने से इनकार कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *