दैनिक अवंतिका उज्जैन। शिप्रा नदी के सभी घाटों की व्यवस्थित सफाई करवाई जा रही है। मैं खुद सफाई व्यवस्था का मुआयना कर रहा हूं। घाट पर पड़ा कचरा भी उठाया जा रहा है। यदि कचरा नदी में वापस बहाया जा रहा है तो यह गलत है। मैं इसको दिखवाकर अभी तत्काल रूकवाता हूं।संदेश गुप्ता नगर निगम उपायुक्त उज्जैन जानकारी लगने पर पहुंचे नगर निगम के अधिकारी घाट पर सफाई का कम बुधवार रात को भी जारी था और इस तरह शिप्रा में गंदगी पानी की बौछार से वापस शिप्रा में बहाने की जानकारी मिलने के बाद खुद उपयुक्त गुप्ता रात में शिप्रा नदी के घाटों पर सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे।