फुटेज में दिखा बदमाश और फूटी कारो के कांच केशवनगर में रात 1.37 बजे बदमाश ने फोड़ा कार का कांच
दैनिक अवंतिका उज्जैन।
उज्जैन। नीलगंगा थाने से चंद कदमों की दूरी पर मंगलवार-बुधवार रात एक बदमाश ने सांसद प्रतिनिधि की खड़ी कार का कांच पत्थर मारकर फोड़ दिया। सुबह जब लोग नींद से जागे तो आसपास 3 वाहनों के कांच ओर फूटे दिखाई दिये। कैमरे में कुत्ता-पजामा पहले दिखे बदमाश का पता लगाया जा रहा है।
हरिफाटक ब्रिज की इंदौररोड की ओर आने वाली भुजा के नीचे नीलगंगा थाना बना हुआ है। जहां से चंद कदमों की दूरी पर केशव नगर है। ब्रिज के साइड में केशवनगर का मार्ग है। जहां सांसद प्रतिनिधि पुनीत जैन का मकान है, उसकी कार आसपास के रहने वाले लोगों की कारो के साथ मार्ग के किनारे पर खड़ी थी। बुधवार सुबह जब पुनीत कार स्टार्ट करने पहुंचे तो पिछला कांच फूटा हुआ था। अंदर बड़ा पत्थर पड़ा था। कार का कांच फूटने की खबर सामने आने के बाद आसपास के लोगों ने अपने वाहनों को देखा, राजीव जैन की कार का कांच भी फूटा होना सामने आया। राजीवनगर में रहने वाले बंटी वर्मा की ई-रिक्शा का कांच भी फूटा था। वहीं एक अन्य गाड़ी के कांच भी क्षतिग्रस्त थे। थाने से चंद कदमों की दूरी पर खड़े वाहनों के कांच फोड़े जाने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मामले की जांच के लिये पुलिस भी पहुंची। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गये। जिसमें ब्रिज के नीचे पटरियों की ओर से रात 1.36 बजे पैदल कुत्ता-पजामा और गले में गमचा डाले बदमाश आता दिखाई दिया, जो कुछ दूरी पर जाने के बाद 1 मिनट बाद पत्थर उठाकर लौटा और सांसद प्रतिनिधि की कार का कांच फोड़ता दिखाई दिया। पुलिस अन्य वाहनों के फुटे कांच को लेकर भी क्षेत्र में लगे कैमरों को देख रही है और पता लगाया जा रहा है कि एक ही बदमाश ने घटना को अंजाम दिया है या फिर दूसरे बदमाश भी शामिल है।
गंगानगर में फोड़ी बॉम्बे आईस्क्रीम की गाड़ी
मंगलवार-बुधवार रात चिमनगंज थाना क्षेत्र के गंगानगर में बॉम्बे आईस्क्रीम की टाटा मैजिक गाड़ी में अज्ञात बदमाशों ने तोड़फोड़ कर दी थी। गाड़ी संचालित करने वाले सुनील उर्फ रामप्रसाद ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि रात 12.30 बजे वह लौटा था और गाड़ी घर के बाहर खड़ी की थी। कुछ देर बाद आईस्क्रीम के फ्रीजर को चार्जिंग पर लगाने के लिये बाहर आया तो गाड़ी में तोड़फोड़ होना सामने आया। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए गाड़ी में तोड़फोड करने वाले की तलाश शुरू की और नाबालिग को हिरासत में लिया। पूछताछ में सामने आया कि उसने रंजीश के चलते तोड़फोड़ की है। पुलिस ने नाबालिग से माफीनामा लिखवाने के साथ टाटा मैजिक में हुए नुकसान की भरवाई परिवार से करवाई है।