होटल-गार्डन में होने वाले विवाह सामारोह के दौरान वारदातों को लेकरउज्जैन पुलिस ने सावधानी बोर्ड लगाकर सुरक्षा इंतजामों के लिये किया प्रेरित
दैनिक अवंतिका उज्जैन।
उज्जैन। प्रबोधनी एकादशी पर तुलसी-सालिगराम विवाह के साथ ही शादी समारोह की शुरूआत हो चुकी है। होटल-गार्डन में होने वाले विवाह सामारोह के दौरान वारदातों को लेकर पुलिस ने आयोजको से सावधानी बोर्ड लगाकर सुरक्षा इंतजामों को लिये सभी को प्रेरित किया है।
होटल-गार्डन में आयोजित होने वाले विवाह समारोह के दौरान हमेशा सामने आता है कि शादी वाले परिवार के साथ आभूषण-लिफाफे के बेग चोरी हो जाते है। चोरी करने वाले नाबालिग होते है, जो सूटबूट पहनकर आते है। वारदात के बाद उनका पता लगा पाना काफी मुश्किल भरा होता है। वारदात करने वाले नाबालिग बाहर से आते है और अपने काम को अंजाम देने के बाद शहर छोड़ देते है। देव उठनी ग्यारस (प्रबोधनी एकादशी) के साथ ही शहर में शहनाई की गूंज घरों से लेकर होटल गार्डनों तक सुनाई देने लगी है। इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने बुधवार को शादी आयोजको, प्रबंधको और शादी वाले परिवारों से चर्चा की सावधानी रखने की बात कहीं। होटल-गार्डन संचालको से कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरों को आवश्यक रूप से लगाने के लिये कहा गया। वहीं गेट पर गार्ड की तैनाती करने के साथ सुरक्षा के सभी उपायों का पुख्ता करने की बात कहीं गई। पुलिस ने शहर के आम नागरिको से अपील की है कि आप भी शादियों में जाने के दौरान सुरक्षा को लेकर सर्तक रहे। अगर किसी भी प्रकार का संदेह हो या संदिग्ध दिखाई दे पुलिस हेल्पलाइन नम्बर 7587624914, 7049119202, 7049119001 पर कॉल कर सूचना दे। उज्जैन पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर है।