बीजेपी में संगठन चुनाव की तैयारियां….युवाओं के चुनाव के लिए उम्र का क्राइटेरिया तय

0
उज्जैन। पूरे प्रदेश के साथ ही उज्जैन जिले में भी बीजेपी के नेता संगठन चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए है। जिले में अभी 18 तारीख तक बूथ स्तर पर चुनाव किए जा रहे है तो वहीं इसके बाद अन्य स्तरीय चुनाव होंगे। इधर भोपाल से बीजेपी सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि मंडल अध्यक्ष पदों पर उन्हीं युवाओं का चुनाव किया जाएगा जिनकी उम्र तीस से चालीस वर्ष तक की होगी।
अर्थात बीजेपी शीर्ष नेताओं ने मंडल अध्यक्ष पदों के लिए उम्र का क्राइटेरिया तय कर लिया है। हालांकि ब्रह्मास्त्र से चर्चा करते हुए बीजेपी के नगर अध्यक्ष विवेक जोशी ने इस बात से इनकार किया है उनका कहना है कि अभी बूथ स्तर पर चुनाव कार्यक्रम है और भोपाल बीजेपी मुख्यालय से जैसे निर्देश मिलेंगे वैसा ही मंडल अध्यक्ष पद पर युवाओं का चयन किया जाएगा। बावजूद इसके उनका यह भी कहना है कि अभी ऐसे निर्देश नहीं मिले है लेकिन हो सकता है कि युवाओं की उम्र के लिए क्राइटेरिया तय कर लिया गया हो।
भोपाल बीजेपी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सारे समीकरणों को साधने पर फोकस

इस बार भाजपा ने संगठन चुनाव में सारे समीकरणों को साधने पर फोकस किया है। इसके लिए पार्टी ने रणनीति बनाई है की संगठन में युवा और वरिष्ठ दोनों को शामिल किया जाएगा। इसके तहत फ्रंटफुट पर युवाओं को रखा जाएगा। यानी जो फ्रंटल संगठनों यानी मंडल, जिलाध्यक्षों जैसे पदों पर युवाओं को पदस्थ किया जाएगा, वहीं मोर्चा, प्रकोष्ठों में उम्रदराज नेताओं को एडजस्ट किया जाएगा।

प्रदेश में भाजपा के 60 संगठनात्मक जिले

गौरतलब है कि प्रदेश में भाजपा के 60 संगठनात्मक जिले हैं। इनमें शहर के 55 एवं ग्रामीण के 5 भोपाल, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर ग्रामीण शामिल हैं। वहीं प्रदेश में 1099 मंडल और 64,871 बूथ हैं। भाजपा आलाकमान ने संगठन में युवाओं को आगे लाने के लिए एक बार फिर अघोषित रूप से उम्र का क्राइटेरिया तय कर दिया है। तय किया गया है कि संगठनात्मक चुनाव में मंडल अध्यक्ष पदों पर उन युवाओं का चुनाव किया जाएगा जिनकी उम्र 30 से 40 साल तक होगी। जिलें में 50 साल से कम के युवा को मौका दिया जाएगा। किसी मंडल और जिलों में एक नाम पर सहमति न होने या विवाद की स्थिति होने पर 50 साल के सीनियर नेताओं को अवसर मिलेगा। अनुभवी नेताओं को मोर्चा, प्रकोष्ठ में इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा इन नेताओं को जिले के प्रभार भी सौंपे जाएंगे।

एएसपी-सीएसपी ने किया भ्रमण, व्यापारियों के साथ बैठक हरिहर मिलन मार्ग पर हिंगोट चलाने वालों पर ड्रोन की रहेगी नजर उज्जैन। आज बैकुंड चतुदर्शी पर धार्मिक नगरी में हरिहर मिलन का अद्भूत नजारा दिखाई देगा। महाकाल मंदिर से गोपाल मंदिर तक मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बुधवार को पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र के सराफा और बर्तन व्यापारियों के साथ बैठक की। हरिहर मिलन के दौरान हिंगोट और अनियंत्रित आतिशबाजी को प्रतिबंधित किया गया। आदेश का उल्लघंन करने वालों पर ड्रोन से नजर रखी जायेगी। हरिहर मिलन पर बाबा महाकाल सृष्टि का भार सौंपने आज रात 11 बजे हरि के दरबार गोपाल मंदिर पहुंचेगें। महाकाल मंदिर से बाबा की पालकी धूमधाम के साथ निकाली जायेगी। इससे पहले पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर अपनी तैयारियों को पुख्ता किया और मार्ग का निरीक्षण किया। सीएसपी ओपी मिश्रा ने बताया कि एएसपी नितेश भार्गव की मौजूदगी में सराफा-बर्तन व्यापारियों के साथ बैठक की गई। जिसमें तय किया गया कि हरिहर मिलने के दौरान अनियंत्रित आतिशबाजी नहीं की जायेगी। बाबा महाकाल की सवारी के दौरान हिंगोट पर प्रतिबंध रहेगा, ताकि श्रद्धालुओं को कोई हानि ना हो। बैठक में व्यापारियों से सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर समन्वय बनाते हुए कहा गया कि आपकी दुकान पर लगे कैमरों का मूवमेंट सवारी मार्ग की ओर रखा जायेगा। आसपास की गलियों में प्रकाश व्यवस्था को बेहतर रखा जायेगा। वहीं किसी को भी अपने प्रतिष्ठान और दुकान का उपयोग हिंगोट चलाने के लिये नहीं करने दिया जायेगा। सवारी मार्ग पर शांति भंग करने और अव्यवस्था फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। सीएसपी ने बताया कि हिंगोट चलाने वाले और सवारी में अव्यवस्था फैलाने वालों पर ड्रोन से नजर रखी जायेगी। बैठक के दौरान व्यापारियों ने मार्ग पर हिंगोट नहीं चलाने के अपील करने के लिये बैनर-फ्लेक्स लगाने की बात कहीं है। सुरक्षा में तैनात रहेगा पुलिस बल एएसपी नितेश भार्गव ने बताया कि हरिहर मिलन के दौरान क्षेत्र की यातायात व्यवस्था में परिर्वतन किया गया है। रात 10 बजे बाद सवारी मार्ग पर वाहनों की आवाजाही नहीं रहेगी। सुरक्षा के लिये पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। मार्ग पर ऊंची बिल्डिंगों से पुलिसकर्मी दूरबीन से नजर रखेगें। सादी वर्दी में पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

एएसपी-सीएसपी ने किया भ्रमण, व्यापारियों के साथ बैठक हरिहर मिलन मार्ग पर हिंगोट चलाने वालों पर ड्रोन की रहेगी नजर उज्जैन। आज बैकुंड चतुदर्शी पर धार्मिक नगरी में हरिहर मिलन का अद्भूत नजारा दिखाई देगा। महाकाल मंदिर से गोपाल मंदिर तक मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बुधवार को पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र के सराफा और बर्तन व्यापारियों के साथ बैठक की। हरिहर मिलन के दौरान हिंगोट और अनियंत्रित आतिशबाजी को प्रतिबंधित किया गया। आदेश का उल्लघंन करने वालों पर ड्रोन से नजर रखी जायेगी। हरिहर मिलन पर बाबा महाकाल सृष्टि का भार सौंपने आज रात 11 बजे हरि के दरबार गोपाल मंदिर पहुंचेगें। महाकाल मंदिर से बाबा की पालकी धूमधाम के साथ निकाली जायेगी। इससे पहले पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर अपनी तैयारियों को पुख्ता किया और मार्ग का निरीक्षण किया। सीएसपी ओपी मिश्रा ने बताया कि एएसपी नितेश भार्गव की मौजूदगी में सराफा-बर्तन व्यापारियों के साथ बैठक की गई। जिसमें तय किया गया कि हरिहर मिलने के दौरान अनियंत्रित आतिशबाजी नहीं की जायेगी। बाबा महाकाल की सवारी के दौरान हिंगोट पर प्रतिबंध रहेगा, ताकि श्रद्धालुओं को कोई हानि ना हो। बैठक में व्यापारियों से सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर समन्वय बनाते हुए कहा गया कि आपकी दुकान पर लगे कैमरों का मूवमेंट सवारी मार्ग की ओर रखा जायेगा। आसपास की गलियों में प्रकाश व्यवस्था को बेहतर रखा जायेगा। वहीं किसी को भी अपने प्रतिष्ठान और दुकान का उपयोग हिंगोट चलाने के लिये नहीं करने दिया जायेगा। सवारी मार्ग पर शांति भंग करने और अव्यवस्था फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। सीएसपी ने बताया कि हिंगोट चलाने वाले और सवारी में अव्यवस्था फैलाने वालों पर ड्रोन से नजर रखी जायेगी। बैठक के दौरान व्यापारियों ने मार्ग पर हिंगोट नहीं चलाने के अपील करने के लिये बैनर-फ्लेक्स लगाने की बात कहीं है। सुरक्षा में तैनात रहेगा पुलिस बल एएसपी नितेश भार्गव ने बताया कि हरिहर मिलन के दौरान क्षेत्र की यातायात व्यवस्था में परिर्वतन किया गया है। रात 10 बजे बाद सवारी मार्ग पर वाहनों की आवाजाही नहीं रहेगी। सुरक्षा के लिये पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। मार्ग पर ऊंची बिल्डिंगों से पुलिसकर्मी दूरबीन से नजर रखेगें। सादी वर्दी में पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी।