युवक के पास मिली 2 थैलों में भरी शराब की 7 पेटी

0

दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। भाटपचलाना थाना पुलिस को खबर मिली थी कि ग्राम कारोदा फंटा पर एक युवक खड़ा है। जिसके पास 2 थैलों में शराब भरी हुई है। थाना प्रभारी सत्येन्द्र चौधरी ने अवैध शराब परिवहन में शामिल युवक को पकड़ने के लिये एसआई कन्हैयालाल मचार, प्रधान आरक्षक रामनारायण चौहान, आरक्षक राकेश मुवैल, नवीन जादम को रवाना किया। मौके पर पहुंच युवक की घेराबंदी की गई और हिरासत में लिया गया। उसके पास से 2 थैलों में भरी शराब की 7 पेटी बरामद हुई। युवक को थाने लाया गया, जहां पूछताछ में उसका नाम गौरव उर्फ गोल्डी पिता संजय निवासी सांई कालोनी बस स्टेंड टांडा हाल मुकाम ग्राम खरसौदकलां का होना सामने आया। थाना प्रभारी चौधरी ने बताया कि युवक से बरामद शराब 24 हजार से अधिक की होना सामने आई है। उसके खिलाफ आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है। गौरव उर्फ गोल्ड़ी के खिलाफ पूर्व में धार जिले के थाना टांडा, सरदारपुर के साथ राजगढ़ में अपराधिक प्रकरण दर्ज होना सामने आये है। आरोपी के खिलाफ इंदौर के बाणगंगा, अलीराजपुर में झूठी संपत्ति चिन्ह का उपयोग करने के प्रकरण भी दर्ज है। फिलहाल उसे आबकारी अधिनियम में जेल भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *