मतगणना के समय ही कर दी थी ट्रंप की भविष्यवाणी…..विद्वानों ने किया सम्मान

उज्जैन। उज्जैन शहर के ज्योतिषाचार्य और दस महाविद्या साधक आचार्य पंडित जगदीश चंद्र भट्ट का शहर के विद्वानों और ज्योतिषियों ने सम्मानित किया। बता दें कि पंडित भट्ट ने बीते दिनों अमेरिका में हुए चुनाव में राष्ट्रपति पद पर ट्रंप के जीत की भविष्यवाणी की थी और यह भविष्यवाणी तब की गई जब वहां मतगणना का ही काम चल रहा था। बता दें कि पंडित आचार्य भट्ट ज्योतिष शास्त्र के  प्रकांड विद्वान है और दस महाविद्या साधक होकर इसके पहले भी कई सच्ची भविष्यवाणियां कर चुके है। उनके शिष्यों की लंबी फेहरिस्त है, जो देश भर में अपने गुरु और शहर का नाम गौरवान्वित कर रहे है।

Author: Dainik Awantika