राहुल गांधी के तेवर के कारण जीतू पटवारी और भंवर सिंह हुए साथ – साथ
विभिन्न चुनाव के बाद संगठन को मजबूती देने पर फिर से होगा फोकस
इंदौर। राहुल गांधी की वजह से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह के बीच चल रहा विवाद पिछले दिनों समाप्त हो गया।
इस विवाद की वजह से लंबे समय तक प्रदेश कार्यकारिणी गठित नहीं हो सकी थी। अब कार्यकारिणी गठित हो गई है। विजयपुर और बुधनी के विधानसभा उपचुनाव भी समाप्त हो।गए हैं। कांग्रेस को स्पष्ट रूप से लग रहा है की बुधनी में भाजपा की जीत का अंतर कम होगा। जबकि विजयपुर में वो जीतने की स्थिति में है। विजयपुर में एक तो कांग्रेस ने दबंग आदिवासी नेता मुकेश मल्होत्रा को चुनाव में टिकट दिया। दूसरी बात यह रही कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक पूरे चुनाव से दूर रहे।
खुद भाजपा के पुराने और निष्ठावान कार्यकर्ता भी चुनाव से दूर रहे। इसलिए विजयपुर से कांग्रेस को आशा है। उपचुनाव समाप्त होने के बाद अब जीतू पटवारी ने प्रदेश संगठन को मजबूत करने पर फोकस बढ़ा दिया है।
दरअसल, जीतू पटवारी द्वारा मैदानी स्तर पर कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की एक प्रदेश स्तरीय समिति का गठन किया गया है। उक्त समिति प्रदेश में समय-समय पर होने वोली संगठनात्मक बैठकों, धरना, प्रदर्शन, आंदोलनों का एजेण्डा तैयार करने का काम करेगी।
साथ ही केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करने के उद्देश्य से प्रारूप-संकलन तैयार करने का कार्य करेगी। पूर्व और वर्तमान विधायकों के साथ सिंधिया को भी चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है।
इन्हें मिली जिम्मेदारी —
समिति में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विधायक डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री मुकेश नायक, पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल, मप्र कांग्रेस के उपाध्यक्षद्वय महेन्द्र जोशी, राजीव सिंह, महामंत्रीत्रय संजय कामले, गौरव रघुवंशी और मृणाल पंत को शामिल किया गया है। श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में विगत 13 नवम्बर को हुए उपचुनाव के मतदान के एक दिन पूर्व गुंड़ों-बदमाशों द्वारा धनाचया के आदिवासी गांव में आदिवासियों पर गोलियां चलाये जाने की घटना को अंजाम दिया गया।
वहीं मतदान के बाद विजयपुर के ही गोहटा गांव में रात्रि में बदमाशों द्वारा दलित बस्ती के घरों में तोड़फोड़ की गई, किसानों की फसलें जला दी गईं तथा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिए जाने की घटना को अंजाम दिया गया। पीसीसी चीफ ने जीतू पटवारी द्वारा उक्त सभी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए घटनाओं की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है। पटवारी ने समिति के सदस्यों को निर्देशित किया है कि वे शीघ्र ही संयुक्त रूप से घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों, घटना में घायल हुए पीड़ितों एवं स्थानीय निवासियों से मुलाकात कर घटना की वास्तविक स्थिति का जायजा लेकर प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करें।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देशानुसार विधायक फूलसिंह बरैया, पूर्व मंत्री लाखनसिंह यादव, लोकसभा चुनाव 2024 के प्रत्याशी सत्यपाल सिंह (नीटू) सिकरवार, मप्र कांग्रेस अजा विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार और मप्र कांग्रेस अजजा विभाग के अध्यक्ष रामू टेकाम को समिति का सदस्य बनाया गया है। उक्त समिति शीघ्र ही श्योपुर जिले के विजयपुर घटना स्थल पहुंचकर घटना की जानकारी एकत्र करेगी।