12 घंटे में 25 स्थानों पर 200 पुलिसकर्मियों ने दी एक साथ दबिश, 10 लाख रुपये कीमत का 104 किलोग्राम गांजा जब्त, 7 तस्कर गिरफ्तार
पुलिस का अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध आॅपरेशन प्रहार
दैनिक अवन्तिका देवास
पुलिस अधीक्षक के द्वारा आॅपरेशन प्रहार की शुरूआत की गई, जिसके तहत लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त कुख्यात अपराधियों की जानकारी प्राप्त कर 15 नवंबर को प्रभावी कार्रवाई की गई। इसके तहत 20 थानों की 200 पुलिसकर्मियों की दो दर्जन से अधिक टीम मुखबिर सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर लगातार 12 घंटे तक सक्रिय रही और संपूर्ण जिले में एक साथ 25 स्थानों पर दबिश दी। यह कार्रवाई सुनियोजित प्लानिंग और पुख्ता सूचना के आधार पर की गई जिसके चलते मात्र 12 घंटे के भीतर पुलिस को 10 लाख रुपये कीमत का कुल 104 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा) जब्त कर कुल 7 तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
इस अभियान के तहत थाना उदयनगर द्वारा दो प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए कुल 95 किलोग्राम गांजा जब्त कर दो तस्करों सुखलाल पिता बुधन निवासी गुवाडी और उदय पिता मांगू निवासी गुवाडी को गिरफ्तार किया है।
औद्योगिक थाना क्षेत्र द्वारा रामसिंह पिता महताब सिंह को गिरफ्तार कर करीब 1 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। कन्नौद थाना द्वारा गनी पिता पीरु शेख उम्र 60 साल निवासी ग्राम अतवास थाना सतवास व रमजान पिता घीसु शेख उम्र 58 साल निवासी ग्राम अतवास थाना सतवास को गिरफ्तार कर लगभग 3 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। खातेगांव थाना द्वारा गजानंद पिता जगदीश यादव उम्र 52 साल निवासी यादव मोहल्ला खातेगांव को गिरफ्तार कर लगभग 860 ग्राम गांजा जब्त किया है। हाटपीपल्या थाना द्वारा मुबारिक उर्फ भरु पिता नन्ने खां उम्र 48 साल निवासी राजेंद्र नगर हाटपीपल्या को गिरफ्तार कर लगभग 3 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त किया है।
तस्करी के फॉरवर्ड व बैकवर्ड लिंकेज पता किए जाएंगे
पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने बताया कि सभी आरोपियों की पुलिस रिमांड न्यायालय से प्राप्त की जा रही है और मादक पदार्थ तस्करी के फॉरवर्ड व बैकवर्ड लिंकेज पता किए जाएंगे ताकि मादक पदार्थ को खरीदने वाले, बेचने वाले, ट्रांसपोर्ट करने वाले व सेवन करने वाले सभी अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा सके। पुलिस का मादक पदार्थों के विरुद्ध आॅपरेशन प्रहार आगामी दिनों में भी जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव की मंशानुरूप डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश स्तरीय अभियान प्रारंभ किया गया है। इस हेतु एडीजी उज्जैन जोन उमेश जोगा व डीआईजी उज्जैन रेंज नवनीत भसीन द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त समस्त अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के संबंध में समस्त जिलो को निर्देशित किया गया था।