ट्रेन की चपेट में आने से बाघिन घायल
एजेंसी नागपुर
वन्य जीव को लेकर मानवीयता का चेहरा महाराष्ट्र में सामने आया है। नागपुर के सपीप के तुमसर रोड से तिरोड़ी की ओर जानेवाली पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आकर एक बाघिन घायल हुई थी। घायल बाघिन को उचित उपचार के लिए बेहोश कर पकड़ा गया है। इस दौरान 9 घंटे तक रेलवे पर कोई आवाजाही नहीं की गई।
सामने आ रही जानकारी के अनुसार ट्रैक हादसे में बाघिन की पूंछ का एक तिहाई से अधिक हिस्सा उसके शरीर से कटकर अलग हो जाने तथा उसकी रीढ़ और पिछले पैरों में चोट आने के साथ ही उसके नथूनों से खून बहने लगा था। हादसा नाकाडोंगरी वन परिक्षेत्र में तुमसर-तिरोड़ी ब्रॉडगेज रेल लाइन पर डोंगरी बुजुर्ग से पहले पड़ने वाली पहाड़ी के मोड़ पर शुक्रवार तड़के का सामने आ रहा है। जख्मी बाघिन को प्रथमोपचार के बाद गोरेवाड़ा रेस्क्यू सेंटर रवाना किया गया है। वन विभाग के अनुसार संभवत: 4 से 5 वर्ष की बाघिन रेलवे ट्रैक पार करते हुए तुमसर रोड से तिरोड़ी जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गई । क्षेत्र के उप वन संरक्षक सहित वन अमले ने जानकारी लगते ही पुलिस और रेल अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर राहत अभियान शुरू किया।