गांजा पीने वालों से मिला था बेचने वाला सुराग
उज्जैन। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों को नशे से मुक्त कराने का अभियान पुलिस चला रही है। जिसमें पीने वालों के साथ बेचने वालों की धरपकड़ की जा रही है। जिसमें माकडोन, इंगोरिया पुलिस को गांजा बेचने वालों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। माकडोन पुलिस गांजा बेचने वाले को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। माकडोन थाना प्रभारी प्रदीपसिंह राजपूत ने बताया कि कुछ दिन पहले नशे की हालत में मिलने युवको से पूछताछ की गई थी। उन्होने गांजे का सेवन करना बताया था उनके पास से गांजा तो नहीं मिला लेकिन बेचने वाले की जानकारी सामने आ गई। शनिवार को पता चला कि गांजा बेचने वाला ग्राम चिरडी में आने वाला है। तनोडिया-रूपाखेड़ी मार्ग पर राधास्वामी आश्रम के सामने घेराबंदी की गई। इस दौरान माणकलाल पिता बापूलाल शर्मा निवासी ग्राम परसोली को पकड़ा गया। उसके पास से थैली में भरा 750 ग्राम गांजा मिला है। जिसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर सोमवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। गांजा कहां से लाता है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
गांजा लेकर यात्री प्रतिक्षालय में खड़ा था युवक
इंगोरिया पुलिस को भी रविवार शाम 1 किलो 587 ग्राम गांजे के साथ गुरलीपाड़ा थाना बदनावर के रहने वाले राधेश्याम पिता संजय भील को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। थाना प्रभारी अंद्रेयास कटारा को खबर मिली थी कि ग्राम धुरेरी यात्री प्रतिक्षालय में गांजा लेकर युवक खड़ा है और किसी का इंतजार कर रहा है। जिसे पकड़ने के लिये एसआई दिनेश निनामा की टीम को रवाना किया गया था। राधेश्याम नशा करने वालों को गांजा बेचता है, उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा गया, लेकिन न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश जारी होने पर जेल भेजा गया है।