पंजाबी वृद्ध की हत्या के बाद कुएं में फेंकी लाश
उज्जैन। फसल कटाई के लिए हार्वेस्टर मशीन लेकर आए पंजाबी वृद्ध की विवाद के बाद हत्या कर लाश को कुएं में फेंक दिया गया। वृद्ध के लापता होने पर पुत्र ने गुमशुदगी दर्ज कराई। कुछ घंटे बाद दूसरे थाना क्षेत्र की सीमा में लाश बरामद हो गई। पुलिस ने दो को पूछताछ के लिए थाने पर बैठाया है।
तराना थाना प्रभारी भीमसिंह पटेल ने बताया कि घटिया रोड ग्राम कचनारिया में रहने वाले सत्यनारायण पिता बाबूलाल नागर ने अपने कुएं में लाश पड़ी होने की सूचना दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू की और देर रात शव को बाहर निकाला गया। मृतक के शरीर पर चोंट के निशान थे। मौके पर ग्रामीणों ने पहचान से इंकार कर दिया। शिनाख्त के प्रयास शुरू करने पर सामने आया कि पंजाब के रोड़ेलाल लेहरागांना जिला संगकर के रहने वाले युवक ने अपने 55 वर्षीय पिता नक्षत्रसिंह पिता जीतसिंह पंजाबी के लापता होने की गुमशुदगी कुछ घंटे पहले ही घटिया थाने पहुंचकर दर्ज कराई है। मृतक चेहरे से पंजाबी प्रतीत हो रहा था जिसके चलते पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कराने वाले युवक को पहचान के लिए मौके पर बुलाया। युवक ने जैसे ही शव देखा अपने पिता के होने की पुष्टि की। पुलिस ने मृतक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान होने के चलते हत्या कर लाश कुएं में फेंके जाने आशंका व्यक्त करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू की।