फूड इंस्पेक्टर की बाइक चोरी

 

इंदौर। जिले के कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ फूड इंस्पेक्टर दिलीप मनवारे की नई बाइक एमपी 09 डीसी 2131 टीवीएस अपाचे बाइक कीमत 1,60,000 रुपए राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में स्थित ट्रेजर टाउन कॉलोनी से चोरी हुई वुड इंस्पेक्टर दिलीप मनवारे ने चोरों के वीडियो फुटेज थाना राजेंद्र नगर में जमा किए।

Author: Dainik Awantika