इंदौर में युवक के नाम से खोले गए फर्जी बैंक अकाउंट से करोड़ों रुपए का लेन-देन हो गया

0

6 साल बाद भी एफआईआर नहीं, परेशान युवक ने कमिश्नर से लगाई गुहार

दैनिक अवन्तिका इंदौर

इंदौर में एक युवक के नाम से खोले गए फर्जी बैंक अकाउंट से करोड़ों रुपए का लेन-देन हो गया। मामले में 6 साल बीतने के बाद भी न तो कोई एफआईआर की गई, न ही कोई कार्रवाई हुई। इससे परेशान युवक ने मंगलवार को जनसुनवाई में कमिश्नर से मामले की जांच करने की मांग की है। इससे पहले युवक इंदौर जिला कोर्ट की विशेष अदालत में परिवाद भी लगा चुका है। जिसमें कोर्ट ने मामले में की गई कार्रवाई पर जवाब तलब किया है।

सुदामा नगर निवासी अंकुर कुमार अवस्थी को 2 मई 2018 को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इंदौर से नोटिस मिला। जिसमें बताया कि उनके नाम के बैंक खाते में करोड़ों रुपए जमा हुए। जिनका टैक्स जमा नहीं किया गया। 3 मई 2018 को अंकुर आयकर अधिकारी विधि चौधरी से मिलने पहुंचा। उन्होंने बताया कि उनके नाम से विश्व कल्याण मल्टी क्रेडिट को-आॅपरेटिव सोसायटी लिमिटेड है। 1 जनवरी 2015 को खोले गए बैंक खाते में नवंबर 2016 से दिसंबर 2016 के मध्य 2 करोड़ 46 लाख रुपए जमा किए गए।

अंकुर ने आयकर अधिकारी को बताया कि उन्होंने ऐसा कोई बैंक खाता नहीं खोला है। मामले की डिटेल बैंक से ली तो पता चला कि उसके पहले एक कंपनी में कार्य के दौरान मिली सैलरी स्लिप पर उल्लेखित पैन कार्ड नंबर मात्र से ही खाता खोल दिया गया था। जबकि बैंक ने किसी प्रकार की कोई वैध केवायसी नहीं की। कोई फोटो आईडी भी नहीं लिया गया। यही नहीं डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन भी नहीं किया गया। इससे समझ में आया कि किसी अज्ञात गिरोह ने खाता खोलकर अवैध ट्रांजैक्शन किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *