यूपी में मतदान के दौरान पुलिस पर पथराव, वोटिंग के बीच युवती की हत्या

एजेंसी नई दिल्ली

महाराष्ट्र व झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ 5 राज्यों की 15 विधानसभा व नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ।
यूपी के करहल, मीरापुर, ककरौली, सीसामऊ सीट, मुजफ्फरपुर में पुलिस से झड़पें हुईं। सपा और भाजपा ने वोट के दौरान नियमों का पालन नहीं करने की शिकायतें चुनाव आयोग से कीं। करहल में वोटिंग के बीच दलित युवती की हत्या कर दी गई। पिता ने आरोप लगाया कि सपा को वोट देने से मना करने पर युवक ने बेटी को मार डाला। चुनाव आयोग ने सपा की शिकायत पर 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
आरोप है कि इन्होंने मतदाताओं के वोटर आईडी चेक की इसके बाद बूथ पर नहीं जाने दिया। कानपुर में 2, मुरादाबाद में 3 और मुजफ्फरनगर में 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए। कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी ने कहा कि मुस्लिम बहुल इलाकों में प्रशासन लोगों को डरा रही है। चमनगंज इलाके में पुलिस और आरएएफ ने लोगों को दौड़ाया। कानपुर में सपा विधायक अमिताभ वाजपेयी को हाउस अरेस्ट किया गया है। उनके घर के बाहर पुलिस तैनात है।

Author: Dainik Awantika