सात फेरे लेने से पहले पहुंची महिला बाल विकास की टीम
उज्जैन। पुलिस को मिली बाल विवाह की सूचना पर मंगलवार-बुधवार रात 11.30 बजे महिला बाल विकास विभाग की टीम विवाह समारोह स्थल पहुंच गई। नागदा का युवक उज्जैन की युवती के साथ सात फेरे लेने की तैयारी में था। युवती की उम्र 18 वर्ष नहीं होने पर टीम ने पंचनामा बनाया। इस दौरान दोनों परिवारों ने अफरा-तफरी मच गई थी। महिला एंव बाल विकास विभाग अधिकारी साबीर अहमद ने बताया कि देर रात महाकाल थाना पुलिस कोे नृसिंहघाट के समीप रघुकुल गार्डन में बाल विवाह होने की खबर मिली थी। जिसकी सूचना पुलिस से मिलने पर काउंसलर माणकलाल भिलाला और सामाजिक कार्यकर्ता संतोष पंवार को भेजा गया। जहां सामने आया कि बारात नागदा से आई थी, दुल्हन उज्जैन की रहने वाली थी। दोनों के सात फेरे होने की तैयारी चल रही थी। परिजनों से पूछताछ करने पर दुल्हन की उम्र 18 वर्ष नहीं होना पाई गई। जिसके चलते टीम ने पंचनामा बनाया और दुल्हन के बालिग होने पर ही विवाह की हिदायत दी गई। मामले में महाकाल थाना प्रभारी नरेन्द्रसिंह परिहार ने बताया कि मामले में किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं किया गया है। महिला बाल विकास विभाग ने ही कार्रवाई की है।