इंदौर में भाजपा नेता के बेटे की हत्या के बाद आज सुबह-“बुलडोजर मामा” ने तोड़ दिए अपराधियों के ठिकाने

बुधवार देर रात हुई हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगाई, गाड़ियों में तोड़फोड़ की, पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी तब खुला 7 किलोमीटर का लंबा जाम

ब्रह्मास्त्र इंदौर। किशनगंज क्षेत्र के पिगडम्बर में बुधवार देर रात भाजपा नेता के बेटे की हत्या के बाद आज सुबह गुर्जरखेडा में बुलडोजर मामा चल पड़ा। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी मनीष सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन पुलिस बल के साथ पिगडम्बर के निकट गुर्जरखेड़ा में अपराधियों के अवैध निर्माण ढहाने की कार्रवाई की। जिला दंडाधिकारी मनीष सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री ( बुलडोजर मामा ) के स्पष्ट निर्देश हैं कि कहीं पर भी अपराधियों और क़ानून हाथ में लेने वालों को बख़्शा नहीं जाए। उन्होंने साफ़ शब्दों में चेतावनी दी है कि इन्दौर जिले में अपराधियों के कुत्सित इरादों और क़ानून हाथ में लेने की नापाक़ कोशिशों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रशासन द्वारा पिगडम्बर में चिन्हित दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। ऐसे अपराधियों के अवैध निर्माण ढहाने की कार्रवाई प्रारंभ हो गई है। एडीएम पवन जैन और बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन का अमला कार्रवाई के लिए मौजूद है।
गौरतलब है कि भाजपा नेता के पुत्र की हत्या के बाद गुस्साए लोगों नेशनल हाईवे जाम कर दिया और ट्रक में आग लगा दी। उन्होंने मौके पर पहुंचे मीडियाकर्मी और पुलिसकर्मियों से मारपीट भी की। क्षेत्र में बढ़ते तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना के बाद भाजपा और कांग्रेस के नेता भी पहुंच गए।

इस तरह हुई हत्या

किशनगंज के पिगडंबर इलाके में बुधवार देर रात सुजीत ठाकुर अपने दोस्तों के साथ राऊ की होटल से लौट रहा था। वह जमीन पर हो रही बोरिंग को लेकर पहुंचे। पास में रहने वाले कुलदीप पवार ने धूल कम उड़ाने के लिए कहा। इस पर सुजीत और कुलदीप का विवाद हो गया। सुजीत ने महू से कुछ लोग भी बुलवा लिए। सभी ने मिलकर कुलदीप पर हमला कर दिया। वह भागते हुए फोरलेन तक आ गया। यहां पहले से मौजूद हथियारबंद लोगों ने सुजीत और उसके दोस्तों पर हमला किया। इसमें सुजीत (20) के पेट और सीने में चाकू लगने से मौत हो गई। हमले में पिंटू, वीरेंद्र, मादू चौहान, जगदीश चौहान, कुलदीप पवार और धर्मेंद्र जनवार घायल है। सभी को गंभीर हालत में चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुजीत भाजपा के पूर्व ग्रामीण उपाध्यक्ष उदल सिंह ठाकुर का बेटा है। जमीन पर बोरिंग को लेकर हुए विवाद में सुजीत की मौत हो गई।

फेक वीडियो चलाने वालों पर होगी कार्रवाई

पिगडंबर में हुई घटना के बाद सोशल मीडिया पर राजस्थान में जयपुर के वैशाली नगर की हत्या का फेक वीडियो चलाया जा रहा था। जिस पर इंदौर एडीएम पवन जैन ने कहा कि फेक वीडियो चलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।