स्वस्तिवाचन से शुरू हुआ 592 करोड लागत के मेडिसिटी,मेडिकल कालेज का भूमिपूजन

0

मुख्यमंत्री ने जनकपुर भेजे लड्डू,उज्जैन को मेडिसिटी और मेडिकल कालेज

उज्जैन। गुरूवार को शहर आए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यहां प्रदेश के 17 वें शासकीय मेडिकल कालेज की आधारशिला रखी। स्वस्तिवाचन के साथ इसकी शुरूआत हुई। वैदिक मंत्रों के साथ पूजन किया गया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने नेपाल के जनकपुर में आयोजित धार्मिक आयोजन के लिए भगवान श्री महाकालेश्वर मंदिर के 1 लाख 11 हजार 111 लड्डू प्रसादी से भरे रथ को भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया है।

यह प्रसाद नेपाल के जनकपुर में आयोजित श्री राम-सीता विवाह में आने वाले श्रद्धालुओं को बांटा जाना है। इससे पहले भी श्री महाकालेश्वर मंदिर से अयोध्या के आयोजन में 5 लाख लड्डू भेजे गए थे। लड्डू प्रसाद श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव, मिथिला नेपाल में वितरण के लिए अयोध्या श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट रवाना किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ डमरूवादन , शंखनाद  और वेद ऋचाओं की गूंज से हुआ। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि भारत नेपाल के धार्मिक,सांस्कृतिक और मैत्री सम्बन्ध बहुत पुराने हैं। मिथिला नेपाल में भगवान श्री महाकाल का लड्डू प्रसाद वितरण का कदम भारत नेपाल संबंधों को प्रगाढ़ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कड़ी है।

मुख्य मंत्री डा. यादव ने सामाजिक न्याय परिसर पर आयोजित भूमिपूजन के कार्यक्रम को संबोधित करने से पूर्व मंच पर आकर आमजन का पुष्प पंखुडियों की वर्षा के साथ स्वागत किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि 1965 में  मेरी पैदाईश से पूर्व इस बात के लिए 3 दिन उज्जैन बंद रहा। अब मेडिकल सिटी और मेडिकल कालेज एक साथ आ गए है। सिंहस्थ 2028 के पहले यह पुरा चलायमान हो जाएगा। हमारे यहां मेडिकल डिवाईस पार्क बन रहा है।विक्रम उद्योगपुरी में 950 एकड भूमि ली गई थी वह उपयोग में आ गई है। 950 नई भूमि अधिग्रहण करना पड रही है।बडे –बडे उद्योगपति और निवेशक आ रहे हैं। यह सिलसिला है यहां रूकने वाला नहीं है। हम कम से कम जगह में ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिल सके इसकी व्यवस्था कर रहे हैं। मेडिकल सिटी को आने वाले समय में और भी भूमि की जरूरत हो तो यहां उपलब्ध है। उन्होंने बगैर कहा कि आजादी के 55 साल में 1956 से प्रदेश में रायपुर सहित कुल 6 मेडिकल कालेज मिले। इसकी अपेक्षा भाजपा की विचारधारा सरकार ने प्रदेश में 17 शासकीय मेडिकल कालेज कर दिए। 13 प्रायवेट चल रहे हैं। 12 मेडिकल कालेज पीपीपी माडल पर आ रहे हैं। इससे मध्यप्रदेश की धरती पर नीट क्लीयर करने वालों के लिए 5 हजार सीट उपलब्ध हो जाएगी।आने वाले वर्षों में इसे हमें 10 हजार तक ले जाना है। 5 आयुर्वेदिक कालेज भी इसी सत्र में शुरू किए जाएंगे। 7 अगले सत्र में शुरू होंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में मेडिकल टुरिज्म भी बढ रहा है। इंदौर सहित अन्य जगह पर विदेश से लोग अपने ईलाज के लिए आ रहे हैं। इसके विस्तार को सरकार प्राथमिकता दे रही है। विदेशों में लोगों के पास मेडिकल इंश्योरेंस है लेकिन इलाज के लिए कई बरस इंतजार का कहा जा रहा है हमारे यहां आने पर उन्हें इलाज मिल रहा है। एयर एंबुलेंस प्रदेश में बेहतर काम कर रही है।रीवा,महाकौशल विंध्य में 24 घंटे एयर एंबूलेंस की सेवा उपलब्ध है। प्रदेश के प्रत्येक अस्पताल में सरकार शव वाहन की व्यवस्था करने जा रही है।

ये होगा मेडिसिटी मेडिकल कालेज में-

यह 14.97 एकड़ में 592.3 करोड़ रूपये की निर्माण लागत से बनेगा।  इस महाविद्यालय में 550 बेड की क्षमता का अस्पताल होगा तथा इसमें 150 मेडिकल छात्रों को चिकित्सा शिक्षा प्रदान की जाएगी। महाविद्यालय में 380 क्षमता का नर्सिंग होस्टल, यूजी इन्टर्न गर्ल्स व बोइस होस्टल, सर्विस ब्लॉक, लाईब्रेरी, पार्किंग, जिमनेशियम, फुटओवर ब्रीज की सुविधाओं से सम्पन्न होगा। मेडिसिटी मेडिकल कॉलेज के भवन में उर्जा दक्षता, फायर सेफ्टी, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, सोलर पॉवर, इलेक्ट्रिसिटी बेकअप, सिवरेज ट्रीटमेंट प्लाँट आदि आधुनिक तकनीक का उपयोग होगा।

ये घोषणाएं भी की-

-कलेक्टर कार्यालय फ्रीगंज पुराना माधवनगर थाना के पास लाने की योजना है।

-अगला होम्योपैथी कालेज उज्जैन में ही खोला जाएगा।

-2025 में आयुर्वेदिक एम्स उज्जैन में मिलेगा।

-मेडिसिटी के तहत 1500 से अधिक बेड वाले मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल का प्रबंधन किया जाएगा।

सिंहस्थ-28 ट्रेनिंग प्रशिक्षण का शुभारंभ

मेडिसिटी के भूमिपूजन पर उज्जैन आए मुख्यमंत्री ने डीआरपी लाईन हेलीपैड के पास सरोवर पर सिंहस्थ 2028 आपदामुक्त संपन्न कराने के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया।ट्रेनिंग कार्यक्रम में 18000 पुलिस,एसडीआरएफ, होमगार्ड जवान एवं सिविल वॉलिंटियर्स को श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है । मुख्यमंत्री ने इस दौरान डीपडाइवर्स ,तैराकों ,बोट हैंडलर्स के कार्यों का अवलोकन किया तथा ब्रीदिंग अप्रैटस,स्नेक कैचर एवं आपदा प्रबंधन के कार्य में आने वाले अन्य उपकरणों का निरीक्षण भी किया। उपकरणों की जानकारी  डिविजनल कमांडेंट होमगार्ड रोहतीश पाठक एवं जिला कमांडेंट होमगार्ड संतोष कुमार जाट द्वारा दी गई।

डा.अंबेडकर प्रतिमा का अनावरण-

भूमि पूजन समारोह के बाद मुख्यमंत्री घंटाघर चौक पहुंचे यहां उन्होंने संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर की नई प्रतिमा का अनावरण किया। कुछ माह पूर्व शरारती तत्व ने  प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया था उसके बाद नई प्रतिमा लगाने को नगर निगम ने कार्रवाई की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed