डालर नोट की जगह बेग में निकली कागज की गड्डियां सेवानिवृत्त अधिकारी को 3 बदमाशों ने झांसा देकर ठगे 4 लाख
उज्जैन। सेवानिवृत्त अधिकारी को 3 बदमाशों ने डालर नोट का झांसा देकर 4 लाख रूपये ठग लिये। बदमाश सात दिनों से अपना जाल बिछा रहे थे। उन्होने 20 रूपये के बदले एक डालर भी दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज जांच में लिया है। बदमाशों की तलाश में सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जा रहे है।
देवास के आदिम जाति कल्याण विभाग में पदस्थ रह चुके सेवानिवृत्त अधिकारी हरिनारायण पिता पन्नालाल निवासी शंकरगढ़ बालगढ़ देवास बुधवार रात नानाखेड़ा बस स्टेंड पहुंचे थे। जहां उन्हे सात दिन पहले मिले मिलन घोष और अजय ने बुलाया था। दोनों के साथ एक अन्य साथी था। तीनों ने 6 हजार के डालर नोट देने के बदले सेवानिवृत्त अधिकारी से 4 लाख से भरा बेग लिया और उनके पास डालर नोट का बेग थमाकर भाग निकले। हरिनारायण के उनके जाने के बाद बेग खोला तो उसमें कागज की गड्डियां भरी होना सामने आई। अपने साथ 4 लाख की ठगी होने पर उन्होने नानाखेड़ा थाना पहुंचकर घटनाक्रम बताया। पुलिस ने रात में ही बदमाशों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया और तलाश शुरू की। गुरूवार शाम तक बदमाशों का कुछ पता नहीं चल पाया था। पुलिस बस स्टेंड क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे भी देख रही है। लेकिन कहीं भी बदमाशों का मूवमेंट दिखाई नहीं दिया है। आशंका जताई जा रही है कि बदमाश प्रदेश के बाहर से आये थे।
बदमाशों ने ऐसे फंसाया था जाल में
नानाखेड़ा थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि देवास के सेवानिवृत्त अधिकारी के साथ हुई 4 लाख की ठगी के संबंध में पूछताछ करने पर सामने आया कि 2 लोग सात दिन पहले देवास में मिले थे। उन्होने डालर नोट दिखाया था और 20 रूपये मांगे थे। उन्होने मोबाइल नम्बर ले लिया था और बाद में कॉल कर बताया था कि उनके पास ऐसे 6 हजार डालर नोट है। जिसे देना चाहते थे। कम कीमत में डालर मिलने पर हरिनारायण लालच में आ गये और सभी डालर का 4 लाख में सौदा तय कर लिया।
बेग खोलने से किया था मना
आदिम जाति कल्याण विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी ने पुलिस को बताया कि बस स्टेंड पर बेग का आदान-प्रदान करने के बाद वह डालर नोट का बेग खोलकर देखना चाह रहे थे। तभी बदमाशों ने कहा कि यहां मत खोलों कई लोग हमारे पीछे लगे है। आप बाद में बेग खोलना। वह कुछ समय पाते उससे पहले 4 लाख का बेग लेकर भाग निकले। वह पैदल ही आये थे।