पिस्टल-तलवार से लैस बदमाश बना रहे थे लूटपाट की योजना -पुलिस को देख पुलिया से कूदे, गिरने पर तीन हुए घायल
उज्जैन। रात के अंधेरे में हथियारों से लैस बदमाश लूटपाट की योजना बना रहे थे। रात्रि गश्त पर निकली पुलिस को बदमाशों के पास हथियार होने की सूचना मिली। पुलिस घेराबंदी के लिये पहुंची। बदमाश पुलिस को देख पुलिया से कूद कर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन 3 बदमाश घायल हो गये। 3 को पुलिस ने दबोच लिया था। बदमाशों को गुरूवार दोपहर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 4 को रिमांड पर लिया गया है।
चिमनगंज थाना प्रभारी हितेश पाटिल ने बताया कि बुधवार-गुरूवार रात रात्रि गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि अंगारेश्वर मंदिर के पास ब्रिज के नीचे कुछ बदमाश हथियारों के साथ दिखाई दिये है। गश्त में शामिल एसआई यादवेन्द्र परिहार, जितेन्द्र सोलंकी, एएसआई दिनेश सारोठिया, प्रधान आरक्षक शैलेष योगी, शेखर हरियाला, आरक्षक श्यामवरण गुर्जर, मनोज मोहबे, योगेश, संदीप को घेराबंदी के लिये रवाना किया गया। अंगारेश्वर मंदिर के आसपास बदमाशों की तलाश करने पर ब्रिज के नीचे छोटी रपट पर दिखाई दिये। पुलिस पकड़ने के लिये आगे बढ़ी तो बदमाशों ने रपट से कूदकर भागने का प्रयास किया लेकिन गिरने से 3 बदमाश घायल हो गये। 3 को घेराबंदी में दबोच लिया गया। बदमाशों के पास से कारतूस लगी पिस्टल, तलवार, बक्का, चाकू और एक बिना नम्बर की बाइक जप्त की गई। थाने लाकर पूछताछ करने पर बदमाशों के नाम पवन पिता मनोहरलाल चौहान निवासी फाजलपुरा, मोहम्मद अलीम उर्फ आफताब अंसारी, मोहम्मद सलीम उर्फ आदिल अंसारी निवासी सम्राटनगर, रेहान खां, मुन्ना खां निवासी विराटनगर और मोईन उर्फ मोनू हुसैन निवासी बिलोटीपुरा होना सामने आये। बदमाशों ने बताया कि उनकी योजना आकाश पेट्रोल पंप पर लूटपाट करने की थी, हथियारों के साथ बदमाशों के मकसद का खुलासा होने पर उसके खिलाफ वारदात की योजना बनाने का प्रकरण दर्ज किया गया है। वहीं घायल बदमाशों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।
कोर्ट में परिजनों ने किया हंगामे का प्रयास
गुरूवार दोपहर सभी बदमाशों को पुलिस कोर्ट में पेश करने के लिये पहुंची थी, जहां उनके परिजन पहुंच गये। उन्होने हंगामे का प्रयास करते हुए आरोप लगाया कि गिरने से घायल नहीं हुए है, पुलिस ने मारा है, कोर्ट में बदमाशों से पूछने पर उनका कहना था कि पुलिस को देखकर भागे थे गिरने से चोंट लगी है। पुलिस ने बदमाशों का रिमांड मांगा। जहां से पवन, अलीम उर्फ आफताब, सलीम उर्फ आदिल और रेहान को पूछताछ के लिये पुलिस के सुपुर्द किया गया। मुन्ना और मोईन को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। थाना प्रभारी के अनुसार बदमाशों में शामिल पवन के खिलाफ पूर्व में 8 मामले दर्ज है। आफताब पर 6 और मोईन पर एक अपराधिक प्रकरण शहर के थानों में दर्ज है।