रिमांड पर स्मैक के साथ गिरफ्त में आया युवक
उज्जैन। मादक पदार्थ के अवैध कारोबार में शामिल लोगों की धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियान में महिदपुर थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से स्मैक बरामद हुई है। युवक को गुरूवार दोपहर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 23 नवम्बर तक रिमांड पर लिया गया है।
महिदपुर थाना प्रभारी राजवीरसिंह गुर्जर ने बताया कि रात में सूचना मिली थी कि सांरगीखेड़ा और मोचीखेड़ा मार्ग के बीच गुमटी के पास एक युवक मादक पदार्थ स्मैक की पुड़िया नशा करने वालों को बेचने की फिराक में आया है। सूचना पर युवक को गिरफ्तार करने के लिये टीम रवाना की गई। पुलिस को देख एक युवक बचकर निकलने का प्रयास करने लगा। शंका होते ही उसे पकड़ा गया और तलाशी ली गई। उसके पास से प्लास्टिक की थैली में रखी स्मैक बरामद हो गई। थाने लाने पर सामने आया कि स्मैक बेचने आया युवक सुदर्शन पिता चंद्रमणी 26 वर्ष जमालपुरा तोड़ी महिदपुर का रहने वाला है। उसके पास से 1 लाख कीमत की 10.31 ग्राम स्मैक बरामद होने पर एनडीपीएस एक्ट का प्र्रकरण दर्ज किया गया है। कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया, इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है कि स्मैक कहां से लाता था और खरीदने वालों में कौन शामिल है।