सरवटे बस स्टैंड से 46 माह बाद पहियों पर लौटी रौनक, शुरू हुईं बसें

जानकारी के अभाव में कई यात्री नौलखा बस स्टैंड भी पहुंचे

ब्रह्मास्त्र इंदौर। शहर को मध्यप्रदेश सहित देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने वाले सरवटे बस स्टैंड पर 46 माह बाद कल सुबह से फिर रौनक लौट आई। यहां से पहले की तरह प्रमुख मार्गों की बसों का संचालन शुरू हुआ। इससे पश्चिमी और मध्य क्षेत्र के लोगों को यात्रा के लिए एक बार फिर आसानी हुई। दूसरी ओर जानकारी के अभाव में सुबह से कई यात्री नौलखा बस स्टैंड भी पहुंचे, जिन्हें थोड़ी परेशानी का सामना भी करना पड़ा।
सरवटे बस स्टैंड के जीर्णोंद्धार के लिए 28 मई 2018 से यहां से बसों के संचालन पर रोक लगा दी गई थी। तय समय से काफी लेट बस स्टैंड बनकर तैयार हो गया है। सोमवार को ही इसका उद्घाटन किया गया और कल रंगपंचमी पर बसें बंद होने के कारण यहां से 46 माह बाद दोबारा यात्री बसों का संचालन शुरू किया गया। बसें शुरू होने से न सिर्फ बस स्टैड पर रौनक बन आई, बल्कि पूरे सरवटे क्षेत्र में उत्साह का माहौल नजर आया।