सिविल सर्जन का आदेश 10 बजे करना होगा राउंड, बाइक से आये बदमाशों ने चुराई 2 क्विंटल सोयाबीन

0

उज्जैन। चरक भवन में भर्ती मरीजों को सुबह के समय डॉक्टर समय से वार्ड में देखने नहीं पहुंच रहे है। मरीजों और उनके परिजनों द्वारा स्टॉफ से तकलीफ होने पर की बात कहने पर जवाब मिल रहा था कि डॉक्टर के राउंड पर आने पर देखेगें। लेकिन कुछ डॉक्टर दोपहर तक राउंड पर नहीं पहुंच रहे थे। मामले की जानकारी सिविल सर्जन डॉ. अजय दिवाकर को मिली तो उन्होने स्टॉफ से जानकारी प्राप्त की। पता चला कि अधिकांश डॉक्टर लेट आ रहे है। जिसके चलते सिविल सर्जन शुक्रवार को आदेश जारी कर सभी डॉक्टरों सुबह 10 बजे राउंड पर आने के आदेश जारी किये है। वहीं शाम का राउंड 5 से 6 बजे के बीच होगा, ताकि मरीजों को समय पर और उचित उपचार मिल सके उज्जैन। ग्राम सेकड़ी सुल्तानपुर में गुरूवार रात बाइक से आये 2 युवको ने संजय पिता चंदरसिंह आंजना के घर के बाहर ढालिये में रखी 2 क्विंटल सोयाबीन से भरी 2 बोरियां उठाई और बाइक पर रखकर भाग निकले। संजय आंजना को सोयाबीन की बोरियां दिखाई नहीं दी तो आसपास के लोगों से पूछताछ की। पता चला कि गांव के रहने वाले राहुल पिता चंदर बागरी और तिेश बागरी 2 बोरी सोयाबीन बाइक से लेकर जाते दिखाई दिये है। दोनों की तलाश करने पर गांव से लापता होना सामने आये। दोनों सोयाबीन चोरी की शंका के चलते उन्हेल थाने पहुंचकर नामजद शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस मामला दर्ज कर दोनों की तलाश में लगी है। संभावना है कि दोनों के गिरफ्त में आने पर ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली उपज चोरी की वारदातों का सुराग मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed