आधार कार्ड से हुई मृत मिले व्यक्ति की पहचान, काका ससुर ने पुत्र के साथ मिलकर किया हमला

0

उज्जैन। देवासगेट थाना पुलिस ने गुरूवार को चामुंडा माता चौराहा स्थित महाराणा प्रताप प्रतिमा स्थित उद्यान से एक व्यक्ति का शव लोगों की सूचना पर बरामद किया था। जिसे शासकीय अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया और पहचान के प्रयास शुरू किये। मृतक के पास आधार कार्ड मिला था, जिसके आधार पर इंदौर के भागीरथपुरा में रहने वाले परिजनो को सूचना दी गई। शुक्रवार ुसुबह पुत्र विकास रिश्तेदारों के साथ अस्पताल पहुंचा और मृतक की पहचान पिता मुन्नालाल पिता हलकेसिंह कुशवाह के रूप में की। पुत्र ने बताया कि पिता 15 साल पहले घर छोड़कर निकल गये थे। कभी-कभी ही आते थे। पिछले 3-4 साल से उनका कुछ पता नहीं था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मुन्नालाल की मौत बीमारी से होना प्रतीत हो रहा ह
उज्जैन। नागदा के ग्राम कलसी में रहने वाली सलमा बी पति मेहबूब खां को घायल हालत में उपचार के लिये चरक भवन लाया गया है। जहां उपचार के दौरान सलमा बी ने बताया कि उस पर काका ससुर मेहमूद और उसके पुत्र सुल्तान ने पत्थरों से हमला किया और जान से मारने की धमकी दी। विवाद की वजह बकरी के उनके खेत पर जाने की थी। दोनों के खेत पास-पास है। सलमा का कहना था कि उसका पति ड्रायवरी करता है, जो 3-4 दिन बाहर रहता है। काका सुसर उनके खेत पर भी कब्जा करना चाहता है। जिसके चलते छोटी-छोटी बात पर विवाद करता है। मामले में नागदा पुलिस ने घायल सलमा के पति की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed