दुकान में घुसी बाइक महिला हुई घायल,जहरीली शराब के साथ पकड़ाया युवक
उज्जैन। नीमवासा में चाय की दुकान में शुक्रवार सुबह तेजगति से बाइक दौड़ता युवक घुस गया। दुकान पर रामदुलारी पति मांगीलाल 50 वर्ष चाय बना रही थी, जो घटनाक्रम में घायल हो गई। युवक बाइक छोड़कर भाग निकला। लोगों की मदद से घायल रामदुलारी बाई को उपचार के लिये चरक भवन पहुंचाया गया। लोगों का कहना था कि बाइक सवार युवक क्षेत्र का रहने वाला है और नशे की हालत में था। पंवासा थाना पुलिस ने मामला जांच मे लिया है।
उज्जैन। भाटपचलाना थाना पुलिस ने कुछ दिन पहले ही हाथ भट्टी से जहरीली शराब बनाने के मामले का खुलासा किया था, बावजूद जहरीली शराब परिवहन के मामले में कमी नहीं आई है। शुक्रवार को भाटपचलाना थाना पुलिस ने ग्राम ओरडी वेयर हाऊस के पास से जितेन्द्र पिता रामसिंह चौहान जाति मोंगिया को गिरफ्तार किया। जिसके पास से प्लास्टिक की केन में भरी 5 लीटर जहरीली शराब मिली। मामले में आबाकरी एक्ट अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी सत्येन्द्रसिंह चौधरी ने बताया कि शराब महुआ और यूरिया से बनी होना सामने आई है। गिरफ्त में आये आरोपी से पूछताछ कर ठिकाने का पता लगाया जा रहा है।