डकैती का प्लान बनाते गिरफ्त में आये थे हमला करने वाले लगड़ाते बदमाश बोले अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप…

0

उज्जैन। डकैती की प्लान बन रहे बदमाशों को पुलिस ने घेर लिया था। तीन बदमाश स्टापडेम कूदकर कर भागने में घायल हो गये थे। बदमाशों ने एक दिन पहले युवक पर तलवार से हमला किया था। शुक्रवार को पुलिस बदमाशों को घटनास्थल की तस्दीक कराने के लिये लेकर पहुंची। बदमाश बोले अपराध करना पापा है।
बुधवार को पुरानी रंजीश के चलते 3 बदमाशों पवन चौहान, आफताब और आदिल ने युवक पर तलवार से हमला कर दिया था। चिमनगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की थी। इस बीच रात में पुलिस को सूचना मिली कि अंगारेश्वर मंदिर के पास ब्रिज के नीचे कुछ बदमाश हथियार लेकर छुपे है और बड़ी वारदात करने की फिराक में है। पुलिस बदमाशों को पकड़ने पहुंची। 6 बदमाश पुलिस को देख ब्रिज के नीचे बनी छोटी रपट कूदकर भागने का प्रयास करने लगे। इस दौरान 3 बदमाश घायल हो गये। उनके 3 साथियों को पुलिस ने दबोच लिया। बदमाशों को थाने लाया गया। जहां सामने आया कि उनका मकसद लूटपाट करने का था। पुलिस ने सभी के खिलाफ वारदात का प्लान बनाने का प्रकरण दर्ज किया। पूछताछ करने पर सामने आया कि बदमाशों में शामिल घायल बदमाश पवन चौहान निवासी फाजलपुरा, आफताब उर्फ मोहम्मद अलीम और आदिल उर्फ मोहम्मद सलीम निवासी सम्राटनगर ने बुधवार को तलवार से हमला किया था। उनके साथी मोइन उर्फ मोनू हुसैन निवासी बिलोटीपुरा, रेहान खान विराटनगर और मुन्ना खां निवासी विराटनगर है। हमला करने वाले तीनों बदमाश पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करते वक्त घायल हुए थे। गुरूवार को पुलिस ने सभी बदमाशों कोर्ट में पेश किया। जहां से मोइन और मुन्ना को जेल भेजकर हमले में शामिल तीनों बदमाश आफताब, आदिल और पवन के साथ रेहान को रिमांड पर लिया गया। चारों को शुक्रवार दोपहर उसी क्षेत्र में लेकर पहुंची जहां उन्होने हमला किया था। घायल बदमाश लगड़ाते हुए चल रहे थे और बोल रहे थे अपराध करना पापा है, पुलिस हमारी बाप है। बदमाशों को देख  क्षेत्र में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। जिनका कहना था कि बदमाशों के साथ पुलिस सही सलूक कर रही है। डकैती का प्लान बनाते वक्त गिरफ्त में आये बदमाशों से पुलिस ने पिस्टल, जिंदा कारतूस, चाकू, तलवार, एयरगन के साथ बक्का बरामद किया था। पांड्याखेड़ी के नीचे छुपे थे 5 बदमाश
चिमनगंज थाना पुलिस ने गुरूवार-शुक्रवार रात पांड्याखेड़ी ब्रिज के नीचे छुपे बदमाशों की खबर मिलने पर घेराबंदी की। 5 बदमाश अज्जू पिता हमीद खां, गगनदीप पिता प्रमोदसिंह चौहान, दानिश पिता शाकीर हुसैन, शादाब पिता शहजाद खां और इमरान पिता मोहम्मद इकबाल हिरासत में आ गये। बदमाश विराटनगर, रविशंकरनगर, गौंसा दरवाजा और बिलोटीपुरा के रहने वाले है। पुलिस ने बदमाशों के पास से पिस्टल, लोहे का सब्बल, मिर्ची पाउंडर बरामद किया है। थाना प्रभारी हितेश पाटिल ने बताया कि बदमाश एमआर-5 मार्ग पर बने पेट्रोल पंप पर वारदात करने की फिराक में थे, उसी दौरान रात्रि गश्त में शामिल पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed