कर्नाटक से दिल्ली जा रहा टमाटरों से भरा ट्रक पलटा
उज्जैन। आगर रोड पर शनिवार सुबह टमाटरों से भरा ट्रक पलटी खा गया। मार्ग पर टमाटर से भरे कैरेट बिखर गये थे। लोग टमाटर लेने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने पहरा लगा दिया। राघवी थाना पुलिस ने बताया कि सुबह 7 बजे के लगभग पलवा फंटा पर तेजगति से दौड़ता ट्रक अनियंत्रित होने के बाद डिवाइडर से टकराकर पलटी खा गया था। ट्रक में टमाटर भरे थे, कैरेट बिखरने से टमाटर रोड पर फैल गये। आसपास के लोग टमाटर लेने पहुंचे लेकिन पुलिस खबर मिलते ही पहुंच गई। लोगों को टमाटर ले जाने से रोका गया और पहरा लगाया गया। ट्रक चालक सलीम पिता अकबर निवासी नूह हरियाणा को मामूली चोंट लगी थी। पूछताछ करने पर पता चला कि टमाटर कर्नाटक से भरकर दिल्ली जा रहा था। चालक ने कुछ लोगों की मदद से टमाटर के कैरेट एकत्रित कराये और पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को मार्ग से हटाया। इस दौरान करीब 1 घंटे तक पलवा फंटा पर यातायात बाधित बना रहा।