झोलाछापों के खिलाफ धरपकड़ अभियान : कोई दुकान छोड़ भागा, कोई रोगी को छोड़कर भागा

0
बिना वैद्य लाइसेंस और डिग्री के प्रैक्टीस करते मिले कथित झोलाछाप 
प्रतापगढ़। बिना डिग्री और वैद्य लाइसेंस के कथित चिकित्सक बनकर इलाज करने वाले झोलाछाप के विरूद्ध चिकित्सा विभाग ने सख्त रूख अपना लिया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ जीवराज मीणा की अगुवाई में शनिवार को जिलेभर में झोलाछाप के विरूद्ध छापामार कार्यवाही चली। इस दौरान कोई दुकान छोड़कर भागा तो कोई रोगी को ही छोड़कर झोलाछाप फरार हो गए। इस छापेमार कार्यवाही के दौरान भारी मात्रा में अंग्रेजी दवाईयां, इंजेक्षन, ग्लूकोज की खाली और इस्तेमाल हुई बोतलें मिली। जबकि कई झोलाछाप छूट भागे। हालांकि चिकित्सा विभाग की टीम ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवालें कर दिया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ जीवराज मीणा ने बताया कि जिला कलक्टर महोदया के निर्देषन में कार्यवाही अमल में लाई जा रही हैं उन्होंने बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा समय समय पर टीमें गठित करके झोलाछाप के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। सीएमएचओ डाॅ मीणा ने बताया कि सरकार द्वारा मेडिकल काउंसिल में रजिस्टर्ड प्रैक्टीषनर ही इलाज और दवाईयां देने के लिए वैद्य है। किंतु बिना विभागीय लाइसेंस और वैद्य पंजीकरण के बिना यदि कोई कथित चिकित्सक इलाज करता है, तो वह मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहा है। ऐसे लोगों के लिए समय समय पर कार्यवाही की जाती है।
पीपलखूंट में सीएमएचओ को देखकर भागा झोलाछाप, गार्ड ने दौड़ाकर पकड़ा
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जीवराज मीणा दोपहर में मुख्य बाजार पीपलखूंट में एक क्लीनिक पर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ की टीम को देखकर कथित झोलाछाप मौके से फरार हो गया। इस दौरान सीएमएचओ के साथ मौके पर  होमगार्ड के जवानों ने क्लीनिक के पीछे खेत से झोलाछाप को दौड़ा कर पकड़ लिया। सीएमएचओ डॉ मीणा ने झोलाछाप से प्रेक्टिस सेतु जारी लाइसेंस डिग्री एवं अन्य दस्तावेज की मांग की लेकिन वह मौके पर नहीं दिखा सका। इसके बाद सीएमएचओ ने क्लिनिक की तलाशी  ली। जिस पर मौके पर क्लिनिक से भारी मात्रा में इस्तेमाल की हुई सुई दवाइयों के रैपर एवं मरीजों से पैसे लेने के लिए कई कंपनियों के इलेक्ट्रॉनिक मनी ट्रांसफर की कोड मिला।
मौके पर क्लिनिक को बंद करवाते हुए झोलाछाप एवं उसके सहयोग की को पीपलखुट पुलिस थाने में भिजवा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *