मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी नियाज खान को द कश्मीर फाइल्स पर प्रतिक्रियाएं देने पर नोटिस जारी, सात दिन में जवाब मांगा
भोपाल। मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी नियाज खान को द कश्मीर फाइल्स फिल्म पर प्रतिक्रियाएं देने पर राज्य सरकार ने नोटिस जारी कर दिया है। इसमें दो बिंदु पर खान से सात दिन में जवाब देने को कहा है। दो दिन पहले गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने खान के मर्यादाएं लांघने पर नोटिस देने का बयान दिया था। द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी नियाज खान को सामान्य प्रशासन विभाग ने आज नोटिस जारी किया है। केंद्रीय सिविल सेवा आचरण नियमावली के तहत नोटिस जारी किया गया है। इसमें उनके पिछले दिनों के बयानों को सांप्रदायिक सद्भाव के खिलाफ बताते हुए नोटिस में स्पष्टीकरण पूछा गया है। मुसलमानों की हत्याओं पर किताब लिखने के बयान पर यह जवाब मांगा गया है।
यह है पूरा मामला
नियाज खान ने द कश्मीर फाइल्स में कश्मीरी पंडितों की हत्याओं और उन पर हुए जुल्मों को लेकर तीखी टिप्पणी की थी और कहा था कि मुसलमानों की भी हत्याएं होती हैं और निर्माता को उन पर भी फिल्म बनाई जाना चाहिए। मुसलमानों को उन्होंने कीड़े समझने का बयान दिया था। इसके साथ ही अपने खान सरनेम को लेकर बयान दिए थे।