हार्वेस्टर से भैंस टकराने पर पिता-पुत्र ने की थी वृद्ध की हत्या
उज्जैन। कुएं से मिली पंजाबी वृद्ध की लाश के मामले में 18 घंटे बाद पुलिस ने हत्या का खुलासा गुरुवार शाम को कर दिया। पिता-पुत्र ने वृद्ध पर हमला करने के बाद जान से मारने की नियत से कुएं में फेंका था। पिता-पुत्र की भैंस मृतक की हार्वेस्टर से टकराने के विवाद में घटना होना सामने आया है।
22 मार्च को ग्राम कचनारिया में सत्यनारायण नागर के कुएं से तराना पुलिस ने एक वृद्ध की लाश बरामद की थी। जिसके शरीर पर चोंट के निशान थे। शिना त करने पर सामने आया था कि मृतक पंजाब के रोडेबाल थाना लहरागांना जिला संगरुर का रहने वाला नछातरसिंह पिता जीतसिंह जाट 55 वर्ष है। जिसकी गुमशुगदी उसके बेटे जगसीर जाट ने घट्टिया थाने पर दर्ज कराई है। प्रारंभिक तौर पर घटना हत्या प्रतीत होने पर टीआई भीमसिंह पटेल ने मामला दर्ज करते हुए अपनी टीम के साथ जांच शुरु की। जिसमें सामने आया कि 21 मार्च को घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसाखेड़ी में मृतक का विवाद मनोहरसिंह पिता भवानीसिंह राजपूत और उसके बेटे खुशालसिंह से हुआ था। दोनों ने नछातरसिंह, उसके बेटे जगसीर के साथ मारपीट की थी, उसके बाद नछातरसिंह हार्वेस्टर एजेंट विजेन्द्रसिंह के गोदाम में चला गया था। देर शाम 7.30 बजे मनोहर और उसका बेटा फिर गोदाम पहुंचे और नछातरसिंह पर लाठी-डंडों से हमला किया। वह जान बचाकर मुख्य सड़क की ओर भागा तो दोनों पिता-पुत्र ने उसका पीछा कर जान से मारने की नियत से समीप कुएं में फेंक दिया। चोंट लगने से घायल वृद्ध को तैरना नहीं आता था।