अकादमिक नेतृत्व हेतु चांसलर प्रो. सिंह सम्मानित
इंदौर। देवी अहिल्या विवि के पूर्व कुलपति और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टीआईएसएस) के चांसलर प्रो. डी.पी. सिंह (पूर्व अध्यक्ष, यूजीसी) को 4 दशक के अनुकरणीय अकादमिक नेतृत्व के लिए डॉ. प्रीतम सिंह फाउंडेशन (नई दिल्ली) द्वारा अकादमिक लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया है। यह 21 नवंबर को मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (फरीदाबाद) में चौथे प्रिज्म सम्मेलन के समापन सत्र में दिया किया गया। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लि. के सीईओ टी. के. श्रीरंग और जीएसके के पूर्व अध्यक्ष पी. द्वारकानाथ ने प्रो. सिंह को अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया। पुरस्कार प्रमुख शिक्षाविदों, सिविल सेवकों और नीति निर्माताओं की राष्ट्रीय जूरी की सिफारिश पर दिया गया।