कलेक्टर को बताई एमबीबीएस विद्यार्थियों की समस्याएं

इंदौर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इंदौर कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपते हुए एलएनसीटी मेडिकल कॉलेज इंदौर के एमबीबीएस छात्रों की गंभीर समस्याओं से अवगत कराया। उन्हें ज्ञापन देकर इसका समाधान करने की अपील की।
अभाविप ने कॉलेज के संचालन में हो रही अड़चनों और छात्रों के भविष्य पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव के बारे में कलेक्टर को बताया कि
मेडिकल कॉलेज में यह पाठ्यक्रम 2021 में शुरू हुआ था, जिसमें 450 छात्र वर्तमान में पढ़ाई कर रहे हैं। हालांकि, 8 अक्टूबर 2024 से कक्षाएं नहीं चल रही हैं। कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्रों को नियमित कक्षाएं संचालित करने का आश्वासन दिया जा रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है। परिणामस्वरूप छात्रों की दिसंबर और जनवरी में होने वाली परीक्षा पर सीधा असर पड़ सकता है।
यूनिवर्सिटी बदलने की बात की जा रही है, जिससे छात्रों में भ्रम की स्थिति है। इनसे अनुरोध किया गया कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई करें।

Author: Dainik Awantika