संभल की जामा मस्जिद पर हरिहर मंदिर होने के दावे के बाद दोबारा सर्वे के दौरान भीड़ ने पथराव कर गाड़ियां फूंकी
एजेंसी संभल
संभल की जामा मस्जिद पर हरिहर मंदिर होने के दावे के बाद रविवार को दोबारा सर्वे के दौरान भारी हंगामा और पथराव हुआ। पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागकर और लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रित किया। संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद ने रविवार को बड़ा रूप ले लिया। मस्जिद पर हरिहर मंदिर होने का दावा किए जाने के बाद यहां दोबारा सर्वेक्षण के दौरान हंगामा और जमकर पथराव किया गया। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया।