ज्ञानसागर स्कूल की प्राचार्या के गले से बदमाश ने झपटी चेन

उज्जैन। बाइक पर सवार बदमाश ने गुरुवार देर शाम पुलिस कंट्रोलरुम से चंद कदमों की दूरी पर बैखोफ होकर ज्ञान सागर स्कूल की प्राचार्या के गले से चेन झपटने की वारदात को अंजाम दे दिया। वारदात के बाद पुलिस बदमाश की तलाश में कैमरों के फुटेज खंगालने में लगी है। राजस्व कालोनी क्षपणक मार्ग पर रहने वाली मंजीमा पति संदीप पांडला ज्ञान सागर स्कूल में प्राचार्या है। शाम को वह घर से पति के साथ पैदल प्रतिदिन की तरह टहलने के लिये दशहरा मैदान स्थित नेहरुपार्क पहुंची थी। जहां से वापस दोनों घर लौट रहे थे। पुलिस कंट्रोलरुम से चंद कदमों की दूरी पर नगर निगम झोन क्रमांक 4 के पास चित्रा डिजिटल के सामने तेज रफ्तार से बाइक पर सवार होकर बदमाश आया और गले से एक तोला वजनी सोने की चेन जिसमें डायमंड लगा पैंडल था, खींच कर भाग निकला। वारदात के बाद बदमाश को पकडऩे के लिये शोर मचाया गया, लेकिन पॉश क्षेत्र होने की वजह से बदमाश भागने में सफल रहा। प्राचार्या के पति संदीप पांडला इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पत्रकार है। उनके अनुसार बदमाश सफेद रंग की शर्ट और काली पेंट पहने हीरो होंडा बाइक पर सवार था। जिसकी उम्र लगभग 45-46 वर्ष प्रतीत हो रही थी। चेन स्नेचिंग की जानकारी लगते ही माधवनगर थाना पुलिस मामले की जांच के लिये वारदात स्थल पहुंची।