एक महीने से अवैध वसूली करने के मामले में फरार चल रहे बदमाश को नागदा पुलिस ने पकड़ा
उज्जैन। एक महीने से अवैध वसूली करने के मामले में फरार चल रहे बदमाश को नागदा पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़ाया आरोपी आदतन अपराधी है तथा उसके खिलाफ विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज हैं। 27 अक्टूबर को फरियादी शुभम श्रीवास्तव ने नागदा थाने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कोटा फाटक चाहपाणी दुकान पर आरोपी यश ने उससे अभद्र व्यवहार कर पांच हजार रुपयों की अवैध मांग की, पैसे नहीं देने पर मारपीट कर धमकी दी गई। उक्त रिपोर्ट पर से थाना नागदा पर अप. क्र 500/24 पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 23.11.2024 को आरोपी दुष्यंत उर्फ यश पिता राकेश निवासी प्रकाश नगर गली नंबर 02 नागदा को उसके निवास स्थान के सामने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में उपजेल खाचरोद भेजा गया है। आरोपी के खिलाफ नागदा एवं थाना बिरलाग्राम पर पूर्व में भी आदि धाराओं में कुल 07 प्रकरण पंजीबद्ध है। आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी नागदा निरी अमृतलाल गवरी, उनि योगिता उपाध्याय, प्र. आर यशपाल सिंह सिसोदिया, प्र. आर सुनिलसिंह बैस, प्र.आर सियाराम धनावत, आर दिपक कायस्थ, आर सौरभ भदोरिया व आर सुरेश डांगी कि अहम भूमिका रही।