पर्थ टेस्ट मैच-भारत ने आॅस्ट्रेलिया को हराया, बुमराह 8 विकेट लिये
पर्थ। भारत ने आॅस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में 295 रन से हरा दिया है। टीम ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। पर्थ के आॅप्टस स्टेडियम में सोमवार को मैच के चौथे दिन 534 रन चेज कर रही कंगारू टीम दूसरी पारी में 238 रन पर आॅलआउट हो गई। पर्थ के आॅप्टस स्टेडियम में यह आॅस्ट्रेलिया की यह पहली हार है। यह आॅस्ट्रेलिया में भारत की अब तक की सबसे बड़ी टेस्ट जीत है। इससे पहले 222 रन की सबसे बड़ी जीत थी, जब टीम ने 1977 में मेलबर्न में हराया। आॅस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट लिए। बुमराह को प्लेयर आॅफ द मैच चुना गया। उन्होंने पहले पारी में 5 विकेट लिए थे।