मंदसौर : सुने मकान से 12 लाख की ज्वेलरी और पांच लाख नकदी चोरी
दैनिक अवन्तिका मंदसौर
मंदसौर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिद्धचक्र विहार कॉलोनी में एक सुने मकान में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर यहां से करीब 12 लाख रुपये की ज्वेलरी और पांच लाख रुपये नकदी चुरा ले गए। मामले की जानकारी मिलते ही परिवार मंदसौर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मंदसौर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सिद्धचक्र विहार कालोनी में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने मुकेश कुमार धाकड़ के सुने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर अलमारी का ताला तोड़कर उसमें से करीब 10 से 12 लाख रुपये की ज्वेलरी और पांच से सात लाख रुपये नकदी चुरा ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही मुकेश पाटीदार मंदसौर अपने निवास पर पहुंचे और घर का दरवाजा खुला देख और सामान अस्त-व्यस्त देख कोतवाली थाने पर सूचना दी। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया।