रेलवे के चीफ सेफ्टी आॅफिसर लापता, 3 एजेंसियां कर रहीं तलाश
एजेंसी नई दिल्ली
भारतीय रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के लापता होने से खलबली मच गई है। लापता अधिकारी की तलाश में तीन एजेंसियां लगी हुई हैं लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चला सका है। अधिकारी पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे से जुड़े हैं और अरुणाचल प्रदेश में परशुराम कुंड तीर्थ स्थल के पास लोहित नदी में लापता हुए हैं। अधिकारी के पहचान पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे सुरक्षा प्रभाग के मुख्य सुरक्षा अधिकारी एसके चौधरी के रूप में की गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो, एसके चौधरी अपनी पत्नी के साथ 22 नवंबर को इंस्पेक्शन के लिए गुवाहाटी के मालीगांव मुख्यालय से तिनसुकिया के लिए निकले थे। 23 नवंबर को अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट गए फिर डम्बुक होते हुए परशुराम कुंड पहुंचे थे।
जानकारी के अनुसार, अधिकारी उस वक्त लापता हुए जब वो परशुराम कुंड की यात्रा के दौरान लोहित नदी में स्नान कर रहे थे। इसकी जानकारी जैसे ही रेलवे के अधिकारियों को लगी तो खलबली मच गई। खबरों की मानें तो अरुणाचल प्रदेश की पुलिस, रेलवे पुलिस और एनडीआरएफ अधिकारी की तलाश में लगी हुई है, लेकिन खबर लिखे जाने तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया है।