रूईगढ़ा मार्ग पर हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार
उज्जैन। रूईगढ़ा मार्ग पर मंगलवार तड़के सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार से दौड़ती कार खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसा देख आसपास के लोग पहुंचे और घायलों को कर से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जानकारी लगने पर देवास से सभी के परिजन चरक भवन पहुंच गए थे।
भेरूगढ़ थाना क्षेत्र के रूईगढ़ा मार्ग पर तड़के 4 बजे दो वाहनों के बीच टक्कर होने की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग बाहर आ गए थे। खड़े ट्रक के पिछले हिस्से से एक कार टकराई हुई दिखी। जिसमें से कुछ युवक दर्द से तड़प रहे थे। लोगों ने एंबुलेंस को कॉल किया और कार से युवकों को बाहर निकाला। 7 युवक घायल थे जिन्हें तत्काल ही चरक भवन पहुंचाया गया। जहां घायलों के नाम अखिलेश पिता राजाराम, कुणाल नागर पिता कमल, आकाश पिता राजाराम, संजय पिता कैलाश, पुष्कर पिता विनीत, रोहन पिता भरत चौहान, विकास पिता राजाराम और युवराज पिता जगदीश योगी होना सामने आए। घटनाक्रम की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी घायलों के अस्पताल भेजे जाने का पता चलने पर चरक भवन पहुंची। घायलों के परिजनों को सूचना दी गई जो कुछ देर बाद ही उज्जैन पहुंच गए थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कार तेज गति से दौड़ रही थी चालक का नियंत्रण बिगड़ने से खड़े ट्रक में जा घुसी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
कार चालक युवक नशे की हालत में था
घटनास्थल पहुंची पुलिस को लोगों ने बताया कि ट्रक खड़ा हुआ था और जब घायल युवकों को बाहर निकाला गया तो वह शराब के नशे में थे। कार संजय चल रहा था उसने भी शराब पी रखी थी। पुलिस के अनुसार चार घायलों को उपचार के लिए भर्ती किया गया है तीन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी गई है। घायल युवको ने अस्पताल में भी हंगामा किया था।
सांवरिया सेठ जा रहे थे घायल युवक
घायल अखिलेश ने बताया कि क्रेटा कार दोस्त की है। उससे कार मांगकर 8 दोस्त सांवरिया सेठ दर्शन करने निकले थे। सभी दोस्त अलग-अलग जगह प्रायवेट काम करते हैं। पुलिस ने बताया कि जिस ट्रक से कार टकराई वह तीन दिन पहले टर्न पर पलटा था। ड्रायवर ने ट्रक सीधा कराने के बाद सड़क से दूर खड़ा किया था और चला गया था।