बाँस खेड़ी का फरार सरपंच पुलिस गिरफ्त में

उज्जैन। थाना भैरव गढ़ के अंर्तगत विगत दिनों ग्राम पंचायत बाँस खेड़ी का सरपंच, जो कि झिंझर कांड के बाद फरार चल रहा था और जिस पर उज्जैन पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र कुमार शुक्ला द्वारा दस हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया था।

आज रविवार को सीएसपी व तहसीलदार के सहयोग से पुलिस को झिंझर कांड के फरार सरपंच नरेन्द्र कुमावत को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

Author: Dainik Awantika