बिजली कनेक्शन वैध कराने की बात पर भतीजों ने किया हमला

उज्जैन। अवैध बिजली कनेक्शन को बैध कराने की बात पर 2 भतीजों ने अपने 2 काका और काकी पर लाठियों से हमला कर दिया। दोनों काका और एक काकी को उपचार के लिये चरक भवन में भर्ती किया गया है। घायलों के बयान दर्ज कर पुलिस ने हमला करने वाले भतीजों की तलाश शुरू की है। झारड़ा थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम ढाबलासिया में रहने वाले जगदीश पिता ऊंकारलाल बंजारा, हरिसिंह पिता ऊंकारलाल और कमलाबाई पति जगदीश बंजारा पर लाठियों से भतीजों बंटू बंजारा और राजेश ने हमला कर दिया था। तीनों के घायल होने पर उन्हे उपचार के लिये उज्जैन चरक भवन भेजा गया। मामले में घायल जगदीश की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है। जगदीश ने शिकायत में बताया कि वह पांच भाई है। उनके बीच एक कुआं है। जिससे सभी पानी लेते है। कुएं पर लगी पानी की मोटर का डीपी से अवैध कनेक्शन किया गया था। कुछ दिन पहले बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बिजली चोरी का मामला देख लिया था। उन्होने कनेक्शन वैध कराने की बात कहते हुए हिदायत दी थी। इसी को लेकर भतीजों से कनेक्शन वैध कराने के लिये बराबरी से रुपए देने की बात करने पहुंचे थे। तभी दोनों भतीजों ने हमला किया है। पुलिस के अनुसार दोनों घटनाक्रम के बाद फरार हो गये है।

Author: Dainik Awantika