22 दिन बाद नागदा से पकड़ाया फर्जी पुलिसकर्मी
उज्जैन। चाय वाले के खातों में करोड़ों का ट्रांजेक्शन मामला निपटाने के लिये फर्जी एसआई बनकर सीएसपी के नाम से 5 लाख रुपये की मांगने और नहीं देने पर झूठे मामले में जेल भेजने की धमकी देने वाला फरार इनामी आरोपी 22 दिन बाद शुक्रवार को पुलिस की गिरफ्त में आ गया।
एमआर-5 मार्ग पदमावती कालोनी में रहने वाला राहुल मालवीय चाय की दुकान पर काम करता है। उसके चार खातों में करोड़ों का ट्रांजेक्शन होना सामने आया था। राहुल मामले की शिकायत लेकर कोतवाली थाने पहुंचा था। जहां दोस्त के जीजा वरुण डाबी ने सुनील बैरागी से मिलवाया। सुनील ने खुद को एसआई होना बताया और मामला निपटाने की बात कहते हुए शिकायती आवेदन ले लिया। एक दिन बाद उसने राहुल को कोतवाली थाने के बाहर बुलाया और कहा कि सीएसपी मेडम पल्लवी शुक्ला ने खातों से करोड़ों का ट्रांजेक्शन करने वालों को पकड़ लिया है। मेडम मामले में तोड़ बट्टा करने की बात कह रही है। तेरे खाते में से 5 लाख लेकर आ। नहीं तो मेडम तुझे झूठे मामले में फंसाकर जेल भेज देगी। राहुल डर गया और पैसे लाने की बात कहकर वहां से निकल गया। उसने मामले की शिकायत सीएस हेल्प लाइन पर की, जिसमें वरुण डाबी, सुनील बैरागी और सीएसपी के नाम का उल्लेख किया। शिकायत दर्ज होने पर भोपाल से जांच कोतवाली टीआई अमित सोलंकी के पास पहुंची।