पानबिहार चौकी का निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस कप्तान
उज्जैन। पुलिस कप्तान प्रदीप शर्मा शुक्रवार सुबह अचानक पानबिहार पुलिस चौकी पहुंच गये। एक दिन पहले ही पानबिहार चौकी के ग्राम बिहारिया में महिला की हत्या होना सामने आया था। पुलिस कप्तान ने चौकी का निरीक्षण किया और प्रभारी एसआई जयंत डामोर से रात्रि गश्त में शामिल बल की जानकारी ली। कप्तान ने लॉकअप चैक किया और पता लगाया कि किसी को अनाधिकृत तरीके से बंद तो नहीं किया गया है। निरीक्षण के दौरान उन्होने अपराधों का रजिस्ट्रर देखा और चौकी के आसपास लगने वाली थानों की सीमा के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के बाद उन्होने प्रभारी एसआई डामोर को लंबित अपराधों का अतिशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये और जनता के साथ सामंजस्य बनाने के लिये प्रतिदिन क्षेत्र में पैदल भ्रमण के लिये कहा।