वृद्ध की हत्या करने वाले पिता-पुत्र को भेजा जेल

उज्जैन। हार्वेस्टर से भैंस टकराने के विवाद में पंजाब से आये वृद्ध पर हमला कर उसे कुएं में फेंक हत्या करने वाले पिता-पुत्र को 18 घंटे में गिरफ्तार कर पुलिस ने शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेजा गया है। तराना टीआई भीमसिंह पटेल ने बताया कि 22 मार्च की रात ग्राम कचनारिया में रहने वाले सत्यनारायण नागर के खेत में बने कुएं से नछातरसिंह पिता जीतसिंह जाट (55) निवासी संगरुर थाना लहरांगना पंजाब की लाश बरामद की गई थी। मृतक पंजाब से हार्वेस्टर मशीन लेकर फसल कटाई के लिये घट्टिया तहसील के ग्राम भैंसाखेड़ी आया था। जहां मशीन से भैंस के टकराने पर उसका विवाद गांव में रहने वाले मनोहरसिंह राजपूत और उसके बेटे खुशालसिंह से हो गया था।

Author: Dainik Awantika