तिहरे हत्याकांड को सुलझाने वाले थाना प्रभारी सम्मानित
उज्जैन। 2 साल पहले दो थाना क्षेत्र के बीच हुए तिहरे हत्याकांड के अनसुलझे मामले का पर्दाफाश करने वाले तत्कालीन थाना प्रभारी को भोपाल में पुलिस महानिदेशक द्वारा सम्मानित किया गया है। 12 अप्रैल 2022 को जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के हरिनगर में एक मकान से बदूब आने पर थाना प्रभारी रहे गगन बादल ने मौके पर पहुंच पड़ताल शुरू की थी। मकान के दरवाजे पर ताला लगा था, तोडनÞे के बाद अंदर पलंग पेटी से 80 वर्षीय सरोज नागर का शव बरामद हुआ था। जिनके शरीर पर धारदार हथियार के निशान थे। जांच के दौरान मृतक सरोज नागर के पुत्र राजेश नागर और पोते पार्थ नागर का शव इंगोरिया थाना क्षेत्र के चम्बल नदी किनारे से मिला था। उनके शरीर पर भी हथियार के निशान थे। थाना प्रभारी बादल ने 2 थाना क्षेत्र के मिली एक ही परिवार की 3 लाखों के मामले में आरोपियों का सुराग लगाते हुए मामले का खुलासा किया था। नागर परिवार की हत्या ब्याज से उधार दिये रूपयों को लेकर की गई थी। उक्त अनसुलझे प्रकरण का पर्दाफाश करने पर 2 साल बाद 29 अप्रैल को पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना ने गगन बादल को अनसुलझे प्रकरण को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। थाना प्रभारी बादल वर्तमान में आगर-मालवा क्षेत्र में पदस्थ है।